Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: मोहब्बत की दी ऐसी सजा... कांप उठा लोगों का दिल, हिमांशु का कसूर था सिर्फ इतना

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 12:18 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी में एक मुस्लिम युवती से प्रेम करने के कारण 19 वर्षीय हिमांशु की ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर कर दी गई। चर्चा है कि हिमांशु और युवती की शादी हो चुकी थी लेकिन युवती के भाइयों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। उन्होंने हिमांशु को बीच सड़क पर चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    प्रेमिका के भाइयों ने चाकू से आठ वार कर युवक को मार डाला। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में गोकलपुरी में मुस्लिम युवती से प्रेम करने की सजा पड़ोस में रहने वाले 19 वर्षीय हिमांशु उर्फ चीकू को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। दोनों शादी करना चाहते थे, हालांकि चर्चा यह भी है कि उनकी शादी हो चुकी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इससे नाराज युवती के भाई साहिल खान और शाहरुख खान ने सोमवार रात को बीच गली में हिमांशु को चाकू से गोद दिया। उसके शरीर पर चाकू के आठ घाव मिले हैं। इलाके में चर्चा कि युवक और युवती ने शादी कर ली थी।

    पुलिस ने दर्ज किया मामला

    गोकलपुरी थाना पुलिस ने हत्या समेत कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वर्ष 2018 में जहांगीरपुरी में भी इसी तरह की वारदात हुई थी। मुस्लिम युवती से प्रेम करने पर उसके भाइयों ने सिर में गोली मारकर अंकित की हत्या कर दी थी।

    हिमांशु परिवार के साथ गोकलपुरी की संजय कॉलोनी में रहता था। परिवार में पिता योगेंद्र, मां लक्ष्मी व दो भाई हैं। योगेंद्र एक स्कूल में सफाई कर्मचारी हैं। हिमांशु गोकलपुरी गांव में पर्स बनाने की फैक्ट्री में नौकरी करता था। हिमांशु जिस गली में रहता था, उसी में एक मुस्लिम परिवार भी रहता है। हिमांशु उस परिवार की एक युवती से चार वर्ष से प्यार करता था।

    हिमांशु के पिता योगेंद्र ने बताया कि सोमवार शाम युवती की मां उनके घर पर आईं और हिमांशु का नाम लेकर आरोप लगाने लगीं कि उनकी बेटी को कहां छिपाया है। इस पर योगेंद्र ने कहा कि उनका बेटा ऐसा नहीं कर सकता, वह सामान लेने के लिए बाहर गया है।

    लहूलुहान दौड़ते हुए घर आया हिमांशु

    इसके बाद करीब आठ बजे लहूलुहान दौड़ते हुए हिमांशु आया और घर के दरवाजे पर आकर गिर गया। उसने परिवार को बताया कि उसकी प्रेमिका के दोनों भाइयों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए हैं। वह उनसे कहता रहा कि उसका कोई कसूर नहीं है उसे छोड़ दो, लेकिन उन्होंने उसकी एक न सुनी।

    परिजनों ने तत्काल हिमांशु को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    5 माह पहले युवक व युवती घर से चले गए थे

    हिमांशु के परिजनों ने बताया कि पांच माह पहले हिमांशु व उसकी प्रेमिका घर से चले गए थे। बाद में वह वापस आ गए थे। सूत्रों ने बताया कि युवती की मां ने हिमांशु के परिवार से उस दौरान समझौता कर लिया था। यह बात तय हुई थी युवक व युवती दोनों एक दूसरे से बात नहीं करेंगे, लेकिन वह चोरी छिपे बात करते रहे।

    जम्मू कश्मीर भागने की तैयारी कर रहे थे आरोपी

    हिमांशु की हत्या के बाद आरोपी दोनों भाई जम्मू कश्मीर भागने की तैयारी कर रहे थे। वह ट्रेन का टिकट करवाने जा रहे थे। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हिमांशु उनकी बहन को परेशान करता था, कई बार उसे समझाया था कि उनकी बहन से वह दूर रहे। बार-बार फोन करता था। जब वह नहीं माना तो उन्होंने उसकी हत्या कर दी।

    यह भी पढ़ें- Murder in Sonipat: टीचर को डंडों से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, परिवार में मचा कोहराम

    अर्धसैनिक बल तैनात किया

    हिमांशु व उसकी प्रेमिका दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं। क्षेत्र में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इसके बाद क्षेत्र में सुरक्षा बड़ा दी गई है। पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बल के जवान तैनात कर दिए गए हैं।

    दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में कोई दूसरा शामिल तो नहीं है, इसकी जांच की जा रही है। - आशीष मिश्रा, जिला पुलिस उपायुक्त