दिल्ली में दिखा रफ्तार का कहर, कार ने युवक को कुचला; आरोपी फरार
पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने अंकित नामक एक युवक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक फरार हो गया। घायल अंकित को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तेज रफ्तार स्कार्पियो ने युवक को कुचला मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। मोती नगर थाना इलाके में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार चालक युवक को टक्कर मारकर फरार हो गया। युवक को पहले श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
घायल की पहचान मुंडका के अंकित के रूप में हुई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित का पता लगाने की कोशिश कर रही है। मोती नगर थाना पुलिस को श्रीकांत ने बताया कि उनके रिश्तेदार अंकित को एक सफेद स्कॉर्पियो ने टक्कर मारी और चालक भाग गया।
इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल भेजा
घायल अंकित को स्वजन ने अस्पताल पहुंचाया। उनकी नाजूक हालत को देखते हुए उन्हें सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला।
पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और हिट-एंड-रन का मामला दर्ज किया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपित का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें: Delhi Crime: कुरकुरे का लालच देकर 8 साल की बच्ची से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।