Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिल्ली के हेल्थ सेक्टर से जुड़ा एक क्रांतिकारी कदम', आयुष्मान योजना लागू होने पर पीएम मोदी ने जताई खुशी

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 02:52 PM (IST)

    दिल्ली में निशुल्क इलाज और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) लागू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत पर खुशी जताई है। इस योजना से दिल्ली के लाखों लोगों को लाभ होगा। पीएमजेएवाई के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिए गए और पीएम-एबीएचआईएम के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच समझौता हुआ।

    Hero Image
    आयुष्मान योजना लागू होने पर पीएम मोदी हुए खुश। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली।Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली में निश्शुल्क उपचार के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-ए भीम) लागू हो गया है।

    इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करके खुशी जताई है। उन्होंने इसे दिल्ली के लाखों लोगों के लिए लाभकारी बताया। बृहस्पतिवार को पीएमजेएवाई के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिए गए। वहीं पीएम -ए भीम के लिए केंद्र व दिल्ली सरकार के बीच समझौता हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरे लाखों भाई-बहनों के लिए बेहद फायदेमंद-पीएम मोदी

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कार्यक्रम की फोटो के साथ प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए एक्स पर पोस्ट किया। उसके जवाब में प्रधानमंत्री ने पोस्ट कर कहा -दिल्ली के हेल्थ सेक्टर से जुड़ा एक क्रांतिकारी कदम!

    डबल इंजन सरकार का यह मिशन यहां के मेरे लाखों भाई-बहनों के लिए बेहद फायदेमंद होने वाला है। मुझे बहुत खुशी है कि दिल्लीवासी भी अब आयुष्मान योजना के तहत अपना इलाज करा पाएंगे।

    पहले चरण में 2.35 लाख परिवार होंगे शामिल 

    पीएमजेएवाई से दिल्ली के 6.54 लाख गरीब परिवारों के करीब 30 लाख सदस्यों, 70 वर्ष से अधिक उम्र के करीब छह लाख बुजुर्गों, आशा वर्कर, आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। कुल मिलाकर 36 लाख लोगों को योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपये और दिल्ली सरकार की तरफ से पांच लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा को लाभ मिलेगा।

    पहले चरण में 2.35 लाख परिवार शामिल होंगे। वहीं, पीएम-ए भीम योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार को 1749 करोड़ रुपये मिलेंगे जिससे 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, 11 जिलों में एक-एक एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला और नौ अस्पतालों में क्रिटकल केयर ब्लॉक का निर्माण होगा।

    यह भी पढ़ें: IGI Airport ने लगातार 7वीं बार बनाया ये रिकॉर्ड, भारत और दक्षिण एशिया में कोई नहीं टक्कर में