Murder in Delhi: दिल दहला देनी वाली वारदात, नाबालिग के सीने पर आखिरी सांस तक किए ताबड़तोड़ वार; मचा कोहराम
Murder in Delhi दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के नेहरू विहार इलाके में एक नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। नाबालिग के शरीर पर आखिरी सांस तक चाकू से वार किए गए। मृतक की पहचान सुहैल के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार उस पर 30 से 35 वार किए गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। Murder in Delhi पूर्वी दिल्ली में दयालपुर थाना क्षेत्र के नेहरू विहार क्षेत्र में चाकू से गोदकर नाबालिग की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सुहैल के रूप में हुई है।
उधर, मृतक नाबालिग के परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।
वहीं, मृतक के परिवार के अनुसार, नाबालिग पर 30 से 35 वार किए गए हैं। करीब 10 लोगों ने मंगलवार रात रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। उधर, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपितों की पहचान कर रही है।
पुलिस को रात में मिली थी सूचना
पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात लगभग 8.30 बजे सूचना मिली कि नेहरू विहार, मुस्तफाबाद निवासी एक लड़के (16 वर्ष) को कुछ अन्य लड़कों के समूह ने पेट में चाकू मार दिया है और उसे जग प्रवेश अस्पताल ले जाया जा रहा है। चाकू से कई वार किए जाने के कारण घायल को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। थाना दयालपुर में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
दयालपुर में पिस्टल के बल पर फैक्ट्री मालिक, कर्मियों को लूटा
दयालपुर इलाके में दो नकाबपोश बदमाशों ने एक फैक्ट्री में घुसकर मालिक व तीन कर्मचारियों से पिस्टल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। जान से मारने की धमकी देकर चारों लोगों से दो लाख रुपये लूटे और भाग गए। पीड़ित फैक्ट्री मालिक गोविंद कुमार की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी की है।
सीसीटीवी फुटेज से की जा रही बदमाशों की पहचान
सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान की जा रही है। गोविंद, चंदू पार्क क्षेत्र में टैडी बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं। शनिवार रात को काम खत्म करने के बाद अपने तीन कर्मचारियों पिंटू, लाल और राजगीर के साथ बैठे हुए बातें कर रहे थे। फैक्ट्री का दरवाजा खुला हुआ था।
यह भी पढ़ें- Firozabad Bus Accident: प्राइवेट बस न्यू बाईपास पर बिजली के पोल से टकरा कर पलटी, 16 सवारियां घायल
बताया गया कि रात साढ़े दस बजे दो नकाबपोश बदमाश पिस्टल लेकर फैक्ट्री में घुस गए। उनकी कनपटी पर पिस्टल लगाकर जेब से 1.86 लाख रुपये निकाल लिए। उसके बाद तीनों कर्मचारियों से भी रकम लूट ली।
यह भी पढ़ें- Israel Katz: कौन हैं इजरायल के नए रक्षा मंत्री काट्ज? जिन्हें गैलेंट की जगह नेतन्याहू ने दी बड़ी जिम्मेदारी
इस दौरान पीड़ितों ने विरोध करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी। घटना से पीड़ित बुरी तरह से डरे हुए हैं। पुलिस को आशंका है कि इसमें किसी कर्मचारी व फैक्ट्री मालिक के परिचित का हाथ हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।