Israel Katz: कौन हैं इजरायल के नए रक्षा मंत्री काट्ज? जिन्हें गैलेंट की जगह नेतन्याहू ने दी बड़ी जिम्मेदारी
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के रक्षा मंत्री याओव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया है। वहीं उनकी जगह इजरायल काट्ज को नियुक्त किया गया ह ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, जेरुसलम: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के रक्षा मंत्री याओव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया है। वहीं उनकी जगह इजरायल काट्ज को नियुक्त किया गया है। नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें अब इजरायल के सैन्य अभियानों के गैलेंट प्रबंधन पर भरोसा नहीं है, जिसमें गाजा और लेबनान में चल रहा युद्ध भी शामिल है।
बता दें कि फिलहाल इजरायल इस समय सात मोर्चों पर जंग लड़ रहा है, जिसमें सबसे अहम गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ कार्रवाई है। नेतन्याहू ने गैलेंट जगह रक्षा मंत्री के रूप में विदेश मंत्री इजरायल काट्ज को नियुक्त किया है। विदेश मंत्री इजरायल काट्ज आखिर है कौन, इनसे जुड़ी कुछ महत्वपूर्व बातें आपको बताते हैं।
कौन हैं इजरायल के नए रक्षा मंत्री काट्ज
-
1955 में इजरायल के तटीय शहर अश्कलोन में जन्मे काट्ज को 1973 में सेना में भर्ती किया गया था और उन्होंने 1977 में सेवा छोड़कर पैराट्रूपर के रूप में काम किया था। उन्होंने अपने पूर्ववर्ती गैलेंट के विपरीत, किसी भी वरिष्ठ सैन्य कमांड पद पर काम नहीं किया है। बता दें कि 2022 में रक्षा मंत्री बनने से पहले एक जनरल भी थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।