Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के पॉश इलाके में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस आरोपियों को कर रही तलाश

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 07:50 PM (IST)

    उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में पार्टी के दौरान आरोपितों ने एक युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात के दौरान आरोपितों ने पीड़िता के साथ मारपीट करने के अलावा उसकी अश्लील वीडियो बनाई। पुलिस को बताने पर उसे वायरल करने की धमकी दी। अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    सिविल लाइंस इलाके में युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में पार्टी के दौरान आरोपितों ने एक युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं वारदात के दौरान आरोपितों ने पीड़िता के साथ मारपीट करने के अलावा उसकी अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डालने की धमकी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाद में उसे फ्लैट से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। हैरानी की बात यह है कि आरोपितों में उसकी महिला मित्र भी शामिल है। सूचना मिलते ही पुलिस पीड़िता को अस्पताल ले गई, जहां उसका मेडिकल हुआ। काउंसलिंग के बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुट गई है।

    जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने परिवार के साथ पंजाबी बाग इलाके में रहती है। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। पीड़िता ने बताया कि रविवार को घर पर ही मौजूद थी। इस बीच उसकी सहेली नीतू ने उसे कॉल कर एक दोस्त कपिल के घर पार्टी पर चलने के लिए बुलाया, जिसपर पीड़िता राजी हो गई।

    शाम के समय वह कपिल के फ्लैट सिविल लाइंस पर पहुंची। वहां नीतू के अलावा कपिल, आशीष व दो अन्य युवक मौजूद थे। देर रात तक सभी ने जमकर पार्टी की और शराब पी। इसी दौरान किसी ने शराब में उसे नशीला पदार्थ दे दिया, जिसके बाद एक आरोपित उसे बाथरूम में ले गया।

    वहां आरोपितों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। इस दौरान आरोपितों ने उसकी वीडियो बनाकर पुलिस को खबर देने पर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी। बाद में पीड़िता को घर से बाहर छोड़ दिया गया। पीड़िता ने वहीं से पुलिस को खबर दी।

    सोमवार को उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। अब पुलिस नीतू समेत बाकी आरोपितों की तलाश कर रही है। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उनकी लोकेशन का पता किया जा रहा है। आरोपितों के परिजनों से उनके बारे में पूछताछ की जा रही है।