Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Dog Bite: जगतपुरी में खेल रही 7 साल की बच्ची को पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने काटा, घसीटकर किया लहूलुहान

    By Ashish Gupta Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sat, 02 Mar 2024 10:38 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने बाहर खेल रही सात वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया। उसे कई जगह काट कर लहूलुहान करके घसीटा भी। बच्ची नवनीत कौर के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने उसे बचाया। कुत्ते को काबू कर बच्ची को पास के एक डॉक्टर के क्लीनिक पर ले जाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार कराया गया।

    Hero Image
    जगतपुरी में खेल रही 7 साल की बच्ची को पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने काटा।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। जगतपुरी इलाके में पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने बाहर खेल रही सात वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया। उसे कई जगह काट कर लहूलुहान करके घसीटा भी। बच्ची नवनीत कौर के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने उसे बचाया। कुत्ते को काबू कर बच्ची को पास के एक डॉक्टर के क्लीनिक पर ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस बच्ची को डॉ. हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया। हालत स्थिर होने पर उसे छुट्टी दे दी गई है। बच्ची की मां हरविंदर कौर की शिकायत पर कुत्ते के मालिक शिवानंद भास्कर के खिलाफ जानवर को लेकर लापरवाही बरतने समेत कई आरोपों में प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। पुलिस जांच कर रही है कि इस कुत्ते को रखने के लिए लाइसेंस था या नहीं।

    ये भी पढे़ं- Ghaziabad Crime: पत्नी की हत्या कर तीन दिन तक घर में शव छिपाए रखा, पड़ोसी को भनक तक नहीं लगने दी; ऐसे हुआ खुलासा

    पुलिस के मुताबिक हरविंदर कौर जगतपुरी गली नंबर-एक में रहती हैं। वह माता सुंदरी कालेज में एमटीएस पद पर कार्यरत हैं। उनकी बेटी नवनीत कौर शुक्रवार शाम को साढ़े छह बजे पड़ोसी शिवानंद भास्कर के ढाई वर्षीय बेटे के साथ बाहर खेल रही थी। तभी शिवानंद का पिटबुल नस्ल का कुत्ता आ गया और नवनीत पर हमला कर दिया। उसके हाथ, पैर समेत शरीर के कई हिस्सों में काटा और उसे घसीटने लगा।

    किसी तरह कुत्ते पर पाया काबू

    उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। किसी तरह कुत्ते पर काबू पाया और बच्ची को बचाया। आनन फानन बच्ची को उपचार के लिए निजी डॉक्टर के पास ले गए। इस मामले में पुलिस को शुक्रवार रात 8:47 बजे काल कर शिकायत की गई थी।

    कुत्ते को खुला रखता है शिवानंद

    तब पुलिस बच्ची को डॉ. हेडगेवार अस्पताल लेकर गई। पुलिस के मुताबिक बच्ची की मां ने आरोप लगाया है कि शिवानंद कुत्ते को अक्सर खुला रखता है। कई बार कहने के बावजूद वह उसे बांध कर नहीं रखते। हरविंदर ने बताया कि उनकी बच्ची ठीक है और उसे घर ले आए हैं।

    कुत्ते को हटाया

    हरविंदर कौर के मुताबिक उनके पड़ोसी ने घटना के बाद कुत्ता किसी को दे दिया है। उनका यह भी कहना है कि पड़ोसियों की आपत्ति पर कई लोगों ने अपने घरों से कुत्ते हटा दिए हैं।

    ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections: दिल्ली से भाजपा ने पांच सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, चार नए चेहरों को मिला टिकट

    comedy show banner
    comedy show banner