Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशांत विहार में धमाके के एक दिन बाद स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और डॉग स्क्वायड ने शुरू की जांच

    Updated: Fri, 29 Nov 2024 02:44 PM (IST)

    दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि पुलिस बम निरोधक दस्ता डॉग स्क्वायड के साथ डीएफएस कर्मियों ने स्कूल के पूरे परिसर की जांच की और तलाशी ली। अधिकारी ने बताया कि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और धमकी को अफवाह घोषित कर दिया गया। स्कूल अधिकारियों ने अभिभावकों को छात्रों को जल्दी स्कूल पहुंचने की सूचना दी।

    Hero Image
    रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में स्थित वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल (वीजीएस) में बम की धमकी मिली।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में कम तीव्रता वाले विस्फोट होने की घटना के एक दिन बाद ही यहां के एक स्कूल को धमकी भरा ईमेल मिला है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल के किलोमीटर के दायरे में स्थित एक निजी स्कूल को शुक्रवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि बाद में स्कूल परिसर में गहन तलाशी के बाद धमकी को अफवाह घोषित कर दिया गया। एक अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को सुबह 10.57 बजे वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल (वीजीएस) में बम की धमकी वाले ईमेल के बारे में कॉल मिली। स्कूल उस जगह से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां गुरुवार को कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ था। स्कूल में करीब दो हजार बच्चे आए हुए थे। यहां करीब 2700 बच्चे पढ़ते हैं। 700 बच्चे ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं, जो स्कूल नहीं पहुंचे थे।

    मौके पर जांच में जुटी पुलिस

    डीएफएस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची

    दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड के साथ डीएफएस कर्मियों ने स्कूल के पूरे परिसर की जांच की और तलाशी ली। अधिकारी ने बताया कि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और धमकी को अफवाह घोषित कर दिया गया। स्कूल अधिकारियों ने अभिभावकों को छात्रों को जल्दी स्कूल पहुंचने की सूचना दी और उनसे सुबह 11 बजे तक अपने बच्चों को ले जाने का अनुरोध किया।

    स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में: स्कूल प्रशासन

    स्कूल की ओर से अभिभावकों को भेजे गए एक संदेश में कहा गया, "स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है।" वीजीएस की प्रिंसिपल डॉ नमिता सिंघल ने कहा कि स्कूल को आधिकारिक ईमेल पर बम की धमकी मिली है। उन्होंने कहा, "ईमेल मिलने के बाद हमने सभी छात्रों और कर्मचारियों को अलग-अलग जगहों पर भेज दिया था।" अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    सिनेमा हॉल के पास विस्फोट के संबंध में प्राथमिकी दर्ज

    इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने रोहिणी में एक सिनेमा हॉल के पास विस्फोट के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है। यह कम तीव्रता वाला विस्फोट उसी क्षेत्र में सीआरपीएफ स्कूल में हुए विस्फोट के लगभग 40 दिन बाद हुआ, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था और लोगों में दहशत फैल गई थी। पुलिस ने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और घटनास्थल पर विस्फोटक सामग्री फेंकने या रखने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

    यह भी पढ़ेंः Delhi Prashant Vihar blast: प्रशांत विहार थाने में दर्ज हुआ मामला, धमाके के पीछे का सच जानने में जुटे अफसर

    comedy show banner
    comedy show banner