AIIMS में नौकरी का सुनहरा मौका, अस्पताल ने NCI के लिए निकाली बंपर भर्तियां
AIIMS Jhajjar NCI Vacancy एम्स झज्जर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एनसीआई) के लिए 447 नए पद सृजित किए गए हैं। इससे संस्थान में चिकित्सा सेवाओं में सुधार होगा और मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी। इन पदों में 338 नर्सिंग कर्मचारी 38 ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन और 10 रेडियोथेरेपी तकनीशियन शामिल हैं। इस लेख के माध्यम से पढ़िए क्या है पूरी खबर।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। एम्स के झज्जर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एनसीआई ) के लिए 447 कर्मचारियों के नए पद सृजित किए गए हैं। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और केंद्रीय वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग से स्वीकृति मिल गई है। इससे एनसीआई में इन कर्मचारियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। इन कर्मचारियों की नियुक्ति होने से एनसीआई में चिकित्सा सेवाएं बेहतर होंगी।
मौजूदा समय में एनसीआई में नर्सिंग कर्मचारियों, मेडिकल फिजिसिस्ट, रेडियोलॉजी तकनीशियन, रेडियोथेरेपी तकनीशियन, न्यूक्लियर मेडिसिन तकनीशियन, ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन इत्यादि कर्मचारियों की कमी बनी हुई है। इस वजह एनसीआइ में असफल की क्षमता के अनुसार मरीजों को चिकित्सा सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं।
कुल 338 नर्सिंग कर्मचारी होंगे नियुक्त
इसके मद्देनजर नजर कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए नए पद स्वीकृत करने की मंजूरी दी है। इसके तहत एनसीआइ में 298 नर्सरी अधिकारी और 40 वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी शामिल होंगे। इस तरह कुल 338 नर्सिंग कर्मचारी नियुक्त होंगे।
इससे एनसीआई में नर्सिंग कर्मचारियों की कमी दूर होगी। इससे मरीजों की देखभाल होगी। इसके अलावा 38 , ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन और दस रेडियोथेरेपी तकनीशियन नियुक्त होंगे। इससे आपरेशन थियेटर और रेडियोथेरेपी की सुविधा बढ़ सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।