Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: दक्षिण दिल्ली के एक होटल से पकड़े गए 4 सटोरिये, IPL मैचों पर लगाते थे सट्टा

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 01 Oct 2020 09:15 AM (IST)

    गिरफ्तार आरोपितों की पहचान दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर निवासी आकाश जसवानी व कुणाल कालरा ईस्ट ऑफ कैलाश निवासी चेतन चेतन गांधी और कालकाजी निवासी कुणाल गांधी के रूप में हुई है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

    नेहरू प्लेस के फैब होटल से गिरफ्तार सटोरिये की फाइल फोटो।

    नई दिल्ली,  जागरण संवाददाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) मैचों में सट्टा लगाने वाले चार सटोरियों को कालकाजी थाना पुलिस ने नेहरू प्लेस के फैब होटल से गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान लाजपत नगर निवासी आकाश जसवानी व कुणाल कालरा, ईस्ट ऑफ कैलाश निवासी चेतन चेतन गांधी और कालकाजी निवासी कुणाल गांधी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों से 93 हजार रुपये, आठ मोबाइल, एक लैपटॉप, दो नोटपैड और तीन पेन बरामद किए हैं। दक्षिण-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि 28 सितंबर की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि नेहरू एन्क्लेव स्थित फैब होटल में कुछ लोग आइपीएल मैचों पर सट्टा लगा रहे हैं। सूचना पाकर कालकाजी के एसएचओ इंस्पेक्टर संदीप घई के नेतृत्व में एसआइ विनोद कुमार, कांस्टेबल जय प्रकाश व ब्रह्मा प्रकाश की टीम ने होटल में छापा मारा। पुलिस को सभी आरोपित आइपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वे आइपीएल मैच और अन्य स्पो‌र्ट्स इवेंट्स पर सट्टा लगवाते हैं। आरोपित अपने परिचितों व उनके संपर्क में रहने वाले लोगों से सट्टा लगवाते हैं। इनके पास मिली नोटबुक में 50 से ज्यादा लोगों के नाम मिले। ये लोग इनके साथ कई बार सट्टेबाजी में शामिल रह चुके हैं। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    मिली जानकारी के मुताबिक, आकाश जसवानी की लाजपत नगर-4 में मोबाइल की दुकान है। कुणाल कालरा व चेतन गांधी की कपड़े की दुकान है। वहीं, कुणाल गांधी मार्केटिंग जॉब करता है।

    जुआ खेलते 18 गिरफ्तार, सात लाख रुपये बरामद

    लाजपत नगर थाना पुलिस ने 18 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनसे सात लाख रुपये बरामद किए हैं। गिरफ्तार जुआरियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

    पुलिस ने इनसे अलग-अलग मूल्य के 1197 प्लास्टिक टोकन (जुए में इस्तेमाल होने वाले फर्जी सिक्के) भी बरामद किए हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लाजपत नगर- 2 में एक घर में छापा मारकर यह कार्रवाई की। आरोपितों की पहचान अजय सूरी, जय सूरी, पुनीत, मनीष, अभिमन्यु, राजेश कुमार, नरेश आर्य, ललित कुमार बत्रा, भरत बंसल, सुशील कुमार, किनिश कपूर, अमित गुप्ता, परविंदर सिंह, मानव सूरी, कमलेश राय, सीमा, सुनीता व रीना सूरी के रूप में हुई है।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो