दिल्ली के वजीराबाद पुलिस स्टेशन के मालखाने में लगी भयंकर आग, 300 से भी ज्यादा गाड़ियां जलकर हुईं खाक
पुलिस के वजीराबाद ट्रेनिंग सेंटर में बने सेंट्रल मालखाने में रविवार सुबह भयंकर आग लग गई। आग लगने से वहां खड़े 345 वाहन जलकर खाक हो गए। यह केस प्रॉपर्टी थे। दमकलकर्मियों को आग लगने के संबंध में सुबह चार बजकर 32 मिनट पर सूचना मिली थी। आग किस वजह से लगी थी इसका अभी तक पता नहीं चल सका है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के खजूरी स्थित दिल्ली पुलिस के वजीराबाद ट्रेनिंग सेंटर में बने सेंट्रल मालखाने में रविवार तड़के भीषण आग लग गई।
दक्षिणी दिल्ली के पीट में खड़े वाहनों में आग लगने से 345 गाड़ियां जलकर खाक हो गई। यह केस प्रॉपर्टी थे।
दमकलकर्मियों को आग लगने के संबंध में सुबह 4 बजकर 32 मिनट पर सूचना मिली।
आग किस वजह से लगी थी इसका अभी तक पता नहीं चल सका है।
ये भी पढ़ें-
Delhi Fire: दिल्ली में इस साल बढ़ी आग की घटनाएं, 3 महीने में 4,000 से ज्यादा कॉल; 20 की मौत
जींस सिलाई की अवैध फैक्ट्री में लगी थी आग
इससे पहले, पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में बृहस्पतिवार देर शाम अवैध रूप से चल रही जींस सिलाई की फैक्ट्री में आग लग गई। चार मंजिला मकान के भू-तल पर फैक्ट्री चल रही थी। आग लगते ही फैक्ट्री व ऊपरी मंजिल पर रह रहे करीब दस लोगों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। धुआं अधिक भर जाने के कारण एक कर्मचारी फैक्ट्री में ही फंस गया। जिंदा जलकर कर्मचारी की मौत हो गई।
कैसे लगी थी आग?
दमकल की तीन गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। मृतक की पहचान बिहार के दरभंगा निवासी जावेद के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जाफराबाद थाना पुलिस लापरवाही से मौत की धारा में प्राथमिकी कर रही है। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री में आग लगी।
दमकल ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम 6:34 बजे सूचना मिली थी कि जाफराबाद की गली नंबर 11 में एक जींस की फैक्ट्री में आग लगी है। गली संकरी होने के कारण दमकल के वाहन वहां तक नहीं पहुंच सके। मुख्य सड़क पर वाहन खड़ा करके पाइप के जरिये डेढ सौ मीटर दूर पानी मौके तक पहुंचाया गया। जिस मकान में आग लगी थी वह चार मंजिला था। भू-तल पर जिस वक्त आग लगी थी, फैक्ट्री व मकान में करीब दस लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।