दिल्ली में मजबूत होगी स्वास्थ्य व्यवस्था, खुलेंगे 1139 आरोग्य मंदिर, सीएम रेखा गुप्ता इसी महीने करेंगी उद्घाटन
दिल्ली में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए 1139 आरोग्य मंदिर खोले जाएंगे। पहले चरण में इस महीने राजधानी में 33 आरोग्य मंदिर शुरू करने की त ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 1139 आरोग्य मंदिर खोलने की योजना है। पहले चरण में 33 आरोग्य मंदिर शुरू करने की तैयारी चल रही है। रेखा गुप्ता सरकार 31 मई को 100 दिन पूरे कर रही है।
इस मौके पर इन आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन कर सरकार अपना वादा पूरा करना चाहती है। चरणबद्ध तरीके से इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।
सरकार ने 100 दिन की प्राथमिकता में आरोग्य मंदिर को भी शामिल किया था। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर विधायकों की मदद से स्थान का चयन करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार कई जिलों में स्थानों की पहचान कर उन्हें आरोग्य मंदिर में बदलने का काम शुरू कर दिया गया है। इनमें से 33 का काम लगभग अंतिम चरण में है। संबंधित अधिकारियों को 27 मई तक इसे पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि 31 मई या उससे पहले इनका उद्घाटन किया जा सके।
10 अप्रैल को केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच प्रधानमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन को लागू करने के लिए समझौता हुआ। इसके तहत 2400 करोड़ रुपये की लागत से 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, 50 से 100 बेड के नौ क्रिटिकल केयर ब्लॉक और 11 सेंट्रलाइज्ड लैब शुरू किए जाएंगे।
हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम पांच आरोग्य मंदिर खोले जाएंगे। इनमें इलाज के अलावा टीकाकरण, रक्तचाप, मधुमेह और अन्य जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों की जांच और गर्भवती महिलाओं की देखभाल की भी सुविधा होगी।
33 आयुष्मान केंद्रों में से सबसे ज्यादा छह दक्षिण-पश्चिमी जिले में और पांच उत्तरी जिले में खोले जाएंगे। सचिवालय सहित लोक निर्माण विभाग की इमारतों में 20, नगर निगम भवनों में 11 और एनडीएमसी भवनों में दो खोले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Delhi Metro: आंधी के कारण दिल्ली मेट्रो सेवा प्रभावित, कई लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही में देरी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।