Delhi News: गोदाम में छापेमारी कर 3050 किलो पटाखे बरामद, दिवाली पर अच्छे दामों में बेचने की थी योजना
Delhi News आरोपितों से पूछताछ में पता चला है कि आरोपित काफी लंबे समय से अलग-अलग राज्यों से पटाखे ट्रकों के जरिये गोदाम में एकत्र कर रहे थे। इन्हें दीपावली के समय ऊंची कीमतों में बेचने की योजना थी। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। उत्तरी जिला पुलिस ने छापेमारी कर आजाद मार्केट स्थित गोदाम से 3050 किलो पटाखे बरामद किए हैं। इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में गाेदाम की देखभाल करने वाले राम शंकर और मालिक पंकज गुप्ता हैं। आरोपित अलग-अलग राज्यों से ट्रकों में भरकर पटाखे लाए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली थी कि इलाके के रामबाग रोड स्थित गोदाम में भारी मात्रा में पटाखे बेचने के लिए लाए गए हैंं। सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान गोदाम की देखभाल करने वाला राम शंकर मिला।
पूछताछ में उसने बताया कि पूर्वी दिल्ली के नवीन शाहदरा के रहने वाले पंकज गुप्ता गोदाम के मालिक हैं। गोदाम के तलाशी के दौरान पुलिस को 241 बोरों में 3050 किलो पटाखे मिले। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई बोरों में चाइनीज पटाखे भी मिले हैं। आरोपितों से पूछताछ में पता चला है कि आरोपित काफी लंबे समय से अलग-अलग राज्यों से पटाखे ट्रकों के जरिये गोदाम में एकत्र कर रहे थे। इन्हें दीपावली के समय ऊंची कीमतों में बेचने की योजना थी। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
उधर, दक्षिण-पूर्वी जिले की एएटीएस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार की किया है। आरोपितों की पहचान कोटला मुबारकपुर के शुभम गुप्ता, पवन अरोड़ा और गोपाल दास के रूप में हुई है। आरोपितों से 641 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे, एक कार और एक टीएसआर बरामद किया गया है। दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि रविवार को पुलिस की टीम को दो व्यक्तियों के एक कार व टीएसआर में पटाखे के साथ अमर कालोनी में आने की सूचना मिली।
पुलिस की टीम अमर कालोनी स्थित सपना सिनेमा के पास तैनात हो गई। कुछ देर बाद पुलिस टीम ने अमर कालोनी मार्केट की ओर से एक कार और टीएसआर में दो संदिग्धों को आते देखा। टीम ने उन्हें रोककर वाहनों की जांच की तो 217.48 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखा बरामद हुआ।
आरोपितों की पहचान शुभम गुप्ता, पवन अरोड़ा के रूप में हुई। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कोटला मुबारकपुर के जय माता दी स्टोर से अवैध पटाखे खरीदे थे जिसे वे ज्यादा दाम पर बेचने के लिए ले जा रहे थे। इसके बाद स्टोर में छापेमारी के बाद पुलिस को 423 किलोग्राम अवैध पटाखे मिले। पुलिस ने दुकान के स्वामी लाजपत नगर के गोपाल दास को गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।