Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: गोदाम में छापेमारी कर 3050 किलो पटाखे बरामद, दिवाली पर अच्छे दामों में बेचने की थी योजना

    By Jagran NewsEdited By: Pradeep Kumar Chauhan
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 10:03 PM (IST)

    Delhi News आरोपितों से पूछताछ में पता चला है कि आरोपित काफी लंबे समय से अलग-अलग राज्यों से पटाखे ट्रकों के जरिये गोदाम में एकत्र कर रहे थे। इन्हें दीपावली के समय ऊंची कीमतों में बेचने की योजना थी। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    Delhi News: छापेमारी के दौरान गोदाम की देखभाल करने वाला राम शंकर मिला।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। उत्तरी जिला पुलिस ने छापेमारी कर आजाद मार्केट स्थित गोदाम से 3050 किलो पटाखे बरामद किए हैं। इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में गाेदाम की देखभाल करने वाले राम शंकर और मालिक पंकज गुप्ता हैं। आरोपित अलग-अलग राज्यों से ट्रकों में भरकर पटाखे लाए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली थी कि इलाके के रामबाग रोड स्थित गोदाम में भारी मात्रा में पटाखे बेचने के लिए लाए गए हैंं। सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान गोदाम की देखभाल करने वाला राम शंकर मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ में उसने बताया कि पूर्वी दिल्ली के नवीन शाहदरा के रहने वाले पंकज गुप्ता गोदाम के मालिक हैं। गोदाम के तलाशी के दौरान पुलिस को 241 बोरों में 3050 किलो पटाखे मिले। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई बोरों में चाइनीज पटाखे भी मिले हैं। आरोपितों से पूछताछ में पता चला है कि आरोपित काफी लंबे समय से अलग-अलग राज्यों से पटाखे ट्रकों के जरिये गोदाम में एकत्र कर रहे थे। इन्हें दीपावली के समय ऊंची कीमतों में बेचने की योजना थी। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

    उधर, दक्षिण-पूर्वी जिले की एएटीएस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार की किया है। आरोपितों की पहचान कोटला मुबारकपुर के शुभम गुप्ता, पवन अरोड़ा और गोपाल दास के रूप में हुई है। आरोपितों से 641 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे, एक कार और एक टीएसआर बरामद किया गया है। दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि रविवार को पुलिस की टीम को दो व्यक्तियों के एक कार व टीएसआर में पटाखे के साथ अमर कालोनी में आने की सूचना मिली।

    पुलिस की टीम अमर कालोनी स्थित सपना सिनेमा के पास तैनात हो गई। कुछ देर बाद पुलिस टीम ने अमर कालोनी मार्केट की ओर से एक कार और टीएसआर में दो संदिग्धों को आते देखा। टीम ने उन्हें रोककर वाहनों की जांच की तो 217.48 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखा बरामद हुआ।

    आरोपितों की पहचान शुभम गुप्ता, पवन अरोड़ा के रूप में हुई। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कोटला मुबारकपुर के जय माता दी स्टोर से अवैध पटाखे खरीदे थे जिसे वे ज्यादा दाम पर बेचने के लिए ले जा रहे थे। इसके बाद स्टोर में छापेमारी के बाद पुलिस को 423 किलोग्राम अवैध पटाखे मिले। पुलिस ने दुकान के स्वामी लाजपत नगर के गोपाल दास को गिरफ्तार कर लिया।

    ये भी पढ़ें- Surya Grahan 2022: दिवाली के अगले सूर्यग्रहण, दिनभर रहेगा सूतक काल; गोवर्धन पूजा को लेकर जानें एक्सपर्ट की राय

    ये भी पढ़ें-  Delhi Firecrackers Ban: दिल्ली में पटाखे फोड़ने और खरीदने पर लगेगा जुर्माना, होगी 6 महीने की जेल

    comedy show banner