दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर लगा रहा तीन किलोमीटर तक लंबा जाम, सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर बंद
शनिवार रात दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर के पास सड़क निर्माण के चलते लंबा जाम लग गया। फ्लाईओवर बंद होने से नेहरू प्लेस तक वाहनों की कतारें लग गईं। दैनिक जागरण में मुद्दा उठने के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री ने तुरंत सड़क बनाने के निर्देश दिए थे। 30 जून तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। आउटर रिंग रोड पर सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर के ऊपर सड़क बनाने का काम चलने से शनिवार रात आउटर रिंग रोड पर तीन किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। सड़क का काम चलने से सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर को बंद कर दिया गया था।
इसके चलते आउटर रिंग रोड पर पीछे नेहरू प्लेस तक जाम लगा रहा। वहीं चिराग दिल्ली की ओर जाने वालों को सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर से जीके-दो में अलकनंदा मोड़ से यू-टर्न लेना पड़ा। जबकि एमबी रोड के लिए अलकनंदा से गुरु रविदास मार्ग होते हुए वाहनों को निकाला गया।
प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों को अविलंब सड़क बनाने का निर्देश दिया
दरअसल, आउटर रिंग रोड पर हौज खास, चिराग दिल्ली व कालकाजी फ्लाईओवर पर मिलिंग कर सड़क छोड़ दिये जाने का मुद्दा दैनिक जागरण ने 24 जून के अंक में प्रमुखता से उठाया था। इसका संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों को खोदाई के बाद अविलंब सड़क बनाने का निर्देश दिया। इसका असर भी दिखा।
हौज खास, कालकाजी और चिराग दिल्ली फ्लाईओवर पूरा कर लिया गया। वहीं सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर के ऊपर की सड़क मिलिंग के लिए पीडब्ल्यूडी ने 24 जून को खोदी थी। पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी के मुताबिक 30 जून से सड़क का काम पूरा करने का लक्ष्य है। इसी के मद्देनजर 28 जून की रात सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर को ब्लाक करके बनाया जा रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।