Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Police: दिल्ली पुलिस के 274 सब इंस्पेक्टरों ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र, कहा 14 साल से...

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 12:56 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस के 2010 बैच के 274 सब इंस्पेक्टरों को पदोन्नति न मिलने से उनमें असंतोष है। उन्होंने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। इसी बैच के 26 सब इंस्पेक्टरों को तीन साल पहले पदोन्नत कर दिया गया था जिससे पदोन्नति में असमानता का आरोप लग रहा है। सब इंस्पेक्टरों का कहना है कि प्रमोशन से कार्यकुशलता बढ़ती है और जीवनस्तर में सुधार होता है।

    Hero Image
    14 साल बाद भी पदोन्नति न मिलने पर 274 सब इंस्पेक्टरों ने लगाई आयुक्त से गुहार। फाइल फोटो

    राकेश कुमार सिंह, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के 2010 बैच के 274 सब इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) को 14 साल बाद भी पदोन्नति नहीं मिलने से उनमें असंतोष की भावना पनप रही है। सब इंस्पेक्टरों ने इस मसले को लेकर 14 फरवरी को पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को पत्र सौंप न्याय की गुहार लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बैच के 26 सब इंस्पेक्टरों को तीन साल पहले तत्कालीन पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना (Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana) द्वारा पदोन्नत कर इंस्पेक्टर बना देने से इन्होंने पदोन्नति में असमानता का भी आरोप लगाया है।

    कमिश्नर को लिखे पत्र में कही ये बात

    आयुक्त को दिए पत्र में सब इंस्पेक्टरों ने कहा है कि प्रमोशन प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी में नई उर्जा का संचार कर कार्यकुशलता बढ़ाने व उनके जीवन स्तर को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पुलिस या अन्य किसी भी बल में अनुशासन व उसका रैंक बहुत मायने रखता है।

    अधिकतर राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में सब इंस्पेक्टरों के प्रमोशन का एक निश्चित समय निर्धारित है। मध्य प्रदेश, गुजरात व हरियाणा में छह से सात साल, चंडीगढ़, यूपी व पंजाब में आठ से नौ साल में होता है। हरियाणा पुलिस में यह नियम है कि आठ साल की सर्विस पूरी होने के पश्चात सब इंस्पेक्टर को पदोन्नत कर दिया जाता है।

    2010 बैच के 26 सब इंस्पेक्टरों को बनाया गया इंस्पेक्टर 

    पूर्व पुलिस आयुक्त आलोक कुमार व राकेश अस्थाना के कार्यकाल में 20-20 सालों से जो पुलिसकर्मी बिना प्रमोशन के कार्यरत थे उन्हें स्पेशल ग्रेड व लुक आफटर ग्रेड देकर प्रमोशन दिया गया। राकेश अस्थाना के कार्यकाल में जो पुलिसकर्मी 10 साल की सर्विस पूरी कर अगली रैंक की सैलरी ले रहे थे उनको 2022 में अगली रैंक फंक्शनल रैंक में प्रमोट कर दिया गया।

    फंक्शनल रैंक प्रमोशन स्कीम का लाभ सभी कैडर को मिला था। फंक्शनल रैंक प्रमोशन स्कीम में मिनिस्ट्रियल, स्टेनो, कंप्यूटर, डॉगस्क्वाड , बैंड, माउंटेड पुलिस, कम्युनिकेशन एमटी आदि कैडर के पुलिसकर्मी जिनकी 10 साल की सर्विस पूरी हो चुकी थी उनको अगली रैंक में प्रमोट कर दिया गया था।

    फंक्शनल रैंक प्रमोशन स्कीम के तहत 2010 बैच के 26 सब इंस्पेक्टरों को प्रमोट कर इंस्पेक्टर बना दिया गया। वहीं 274 सब इंस्पेक्टरों को पदोन्नत नहीं किया गया। पिछले तीन साल में किसी सब इंस्पेक्टर को प्रमाेट नहीं किया गया है केवल पूर्व में प्रमोट किए गए इंस्पेक्टरों को रेग्युलर किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Traffic Prahari App : ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले हो जाएं सतर्क, अब बचना हुआ मुश्किल; भरेंगे हजारों के चलान