Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: कुट्टू के आटे के पकवान खाने से 200 लोगों की तबीयत बिगड़ी, इलाके में हड़कंप

    Updated: Tue, 23 Sep 2025 10:17 AM (IST)

    बाहरी दिल्ली में कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने के बाद लगभग 200 लोगों की तबीयत खराब हो गई। जहांगीरपुरी अस्पताल में मरीजों को उल्टी की शिकायत के साथ भर्ती कराया गया जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। बीजेआरएम अस्पताल के डा. विशेष यादव ने बताया कि मरीज जहांगीरपुरी महेंद्र पार्क समयपुर भलस्वा डेरी लाल बाग और स्वरूप नगर से आए थे।

    Hero Image
    कुट्टू के आटे का पकवान खाने से 200 लोगों की तबीयत बिगड़ी।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से 200 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। वहीं, सूचना मिलने पर अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।

    बताया गया कि शुरुआती उपचार के बाद सभी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर अफसरों ने राहत की सांस ली।

    जहांगीरपुरी अस्पताल में सोमवार देर रात से आज सुबह छह बजे तक इमरजेंसी वार्ड में मरीज पहुंचे थे।बीजेआरएम अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विशेष यादव ने बताया कि जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर,भलस्वा डेरी, लाल बाग और स्वरूप नगर इलाकों से मरीज आए थे। उन्होंने बताया कि सभी मरीज उल्टी की शिकायत लेकर आपातकालीन वार्ड में आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में खराब स्ट्रीट लाइटों के कारण कई इलाके अंधेरे में डूबे, अपराध और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा

    वहीं, अस्पताल प्रशासन ने कहा कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है। किसी को भी अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी। उधर, स्थानीय दुकानदारों, विक्रेताओं और लोगों को बीट स्टाफ की ओर से जागरूक किया जा रहा है। पुलिस दुकानदारों से पूछताछ कर कुट्टू के आटे के श्रोत का पता लगा रही है।