Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के 1000 आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा कायापलट, इसे स्कूलों से जोड़ने की सरकार ने कर ली तैयारी

    Delhi Government Schools दिल्ली के आंगनवाड़ी केंद्रों को सुधारने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। अगले तीन महीनों के भीतर करीब 1000 आंगनवाड़ी केंद्रों को दिल्ली सरकार के स्कूलों के साथ जोड़ने की तैयारी कर ली है। एकीकृत पोषण सहायता कार्यक्रम पोषण 2.0 के तहत सह-स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनवाड़ी के रूप में भी नामित किया जाएगा।

    By sanjeev Gupta Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 03 Apr 2025 09:32 PM (IST)
    Hero Image
    बेहतर सुविधाओं के लिए 1,000 आंगनवाड़ी केंद्रों को जोड़ा जाएगा दिल्ली सरकार के स्कूलों के साथ। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। सुविधाओं और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए अगले तीन महीनों के भीतर लगभग 1,000 आंगनवाड़ी केंद्रों को दिल्ली सरकार के स्कूलों के साथ जोड़ा जाएगा। एकीकृत पोषण सहायता कार्यक्रम पोषण 2.0 के तहत सह-स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनवाड़ी के रूप में भी नामित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला एवं बाल विकास विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "इस पहल का उद्देश्य बच्चों के लिए बेहतर बुनियादी ढांचा और सुविधाएं प्रदान करना है। बच्चों को अपनी पूरी क्षमता हासिल करने के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य सेवा, पोषण, सुरक्षा, सुरक्षा, उत्तरदायी देखभाल और प्रारंभिक शिक्षा के अवसर आवश्यक हैं।"

    अगले तीन महीनों के भीतर दिल्ली सरकार करेगी कार्रवाई

    उन्होंने कहा कि इन 1,000 आंगनवाड़ी केंद्रों को अगले तीन महीनों के भीतर दिल्ली सरकार के स्कूलों, एमसीडी स्कूलों और दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के तहत संचालित स्कूलों में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

    उन्होंने कहा, "एशियाई विकास बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जो बुनियादी ढांचे के विकास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।" अधिकारी ने कहा, "फिलहाल, हमने स्थानांतरण के लिए 153 एमसीडी स्कूलों की पहचान की है और अधिक स्कूलों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।"

    'बच्चों के लिए विभिन्न सुविधाएं विकसित करना आसान'

    उन्होंने बताया कि किराए के स्थानों में उचित बुनियादी ढांचे का विकास करना एक चुनौती थी, लेकिन आंगनवाड़ियों को स्कूलों में स्थानांतरित करने के बाद, सुधार करना और बच्चों के लिए विभिन्न सुविधाएं विकसित करना आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा, "हम उन स्कूलों की पहचान कर रहे हैं जो मौजूदा आंगनवाड़ी केंद्रों के करीब स्थित हैं ताकि बच्चों और कर्मचारियों दोनों के लिए बदलाव आसान हो सके।"

    यह भी पढ़ें: Delhi News: कनॉट प्लेस में पुलिस और SDM ने की बड़ी कार्रवाई, 18 बच्चों को कराया मुक्त