Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: नगर निगम की सुनियो योजना, करदाताओं को दे रही है जबरदस्त राहत

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 10:39 AM (IST)

    दिल्ली नगर निगम की संपत्ति कर निपटान योजना (सुनियो) 2025-26, जो 1 जून से 30 सितंबर तक चलेगी, करदाताओं में काफी उत्साह पैदा कर रही है। यह योजना उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो पिछले वर्षों में संपत्ति कर का भुगतान नहीं कर पाए। इसके तहत, करदाताओं को केवल चालू वित्त वर्ष और पिछले पांच वर्षों का मूल संपत्ति कर बिना ब्याज या जुर्माने के जमा करना होगा, जिससे सभी पुराने बकाया माफ हो जाएंगे।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली में नजफगढ़ जोन में सयुक्त कर निर्धारक एंव समाहर्ता अजय कुमार का कहना है कि दिल्ली नगर निगम की संपत्ति कर निपटान योजना (सुनियो) 2025-26 को लेकर करदाताओं में काफी उत्साह है। यह योजना एक जून से शुरू होकर 30 सितम्बर तक लागू रहेगी।
    बताया गया कि यह योजना उन करदाताओं के लिए काफी लाभदायक है, जो किसी कारणवश पिछले वर्षों में संपत्ति कर का भुगतान नहीं कर पाए। यह योजना निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी प्रकार की संपत्तियों के लिए अपने बकाया कर और ब्याज के बोझ से मुक्ति पाने का एक सुनहरा अवसर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय कुमार ने बताया कि इस योजना की मुख्य विशेषता यह है कि करदाता को चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 और पिछले पांच वर्षों 2020-21 से 2024-25 का केवल मूल संपत्ति कर ही बिना ब्याज और जुर्माने के जमा करना होगा। इस योजना का लाभ लेने पर संपत्ति कर से संबंधित सभी पिछले बकाया माफ कर दिए जाएंगे। साथ ही 30 जून 2025 तक संपत्ति कर का भुगतान करने पर 2025-26 के संपत्ति कर की राशि पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है।
    संयुक्त कर निर्धारक एवं समाहर्ता, नजफगढ़ क्षेत्र ने यह भी बताया कि नजफगढ़ क्षेत्र में अभी तक 100 से अधिक शिविर लगाए जा चुके हैं। लोगों ने इन शिविरों में काफी उत्साह दिखाया। योजना के तहत संपत्ति कर जमा करने का आवेदन निगम की वेबसाइट www.mcdonline.nic.in पर जाकर आनलाइन करना होगा।

    करदाताओं की सुविधा के लिए नजफगढ़ क्षेत्र ने हेल्पलाइन नंबर 011-20892592 भी जारी किया है। संपत्ति कर का भुगतान केवल आनलाइन मोड में किया जाएगा।