Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi News: 6 साल की ब्रेन डेड बच्ची ने अंग दान कर बचाई 5 लोगों की जान, बनी एम्स की सबसे कम उम्र की आर्गन डोनर

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 19 May 2022 09:47 AM (IST)

    AIIMS Delhi एम्स में एक 6 साल की बच्ची ने पांच लोगों को जिंदगी दी है। इसके बाद बच्ची रोली प्रजापति दिल्ली एम्स में अंग दान करने के मामले में सबसे कम उ ...और पढ़ें

    6 साल की ब्रेन डेड बच्ची ने अंग दान कर बचाई 5 लोगों की जान Photo- ANI

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में एक 6 वर्षीय बच्ची ने पांच लोगों की जिंदगी बचाई है। इसके बाद यह बच्ची एम्स में अंग दान करने के मामले में सबसे कम उम्र की देहदान करने वाली बन गई है। बच्ची का नाम रोली प्रजापति था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि बीते दिनों नोएडा में अज्ञात हमलावरों ने इस बच्ची के सिर में गोली मार दी थी। जिसके बाद से वह कोमा में चली गयी थी। दिल्ली के एम्स में उसका इलाज चल रहा था। जहां चिकित्सकों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। इस दुख की घड़ी में बच्ची के माता-पिता ने बड़ा साहस दिखाया है। उन्होंने अपनी बेटी के अंगों को दान करने का निर्णय लिया, जिससे पांच लोगों को जिंदगी मिली है। 

    जागरण संवादादात के मुताबिक, एम्स के सीनियर न्यूरो सर्जन डा दीपक गुप्ता ने बताया कि 27 अप्रैल को एक साढ़े 6 साल की बच्ची को अस्पताल लाया गया था उसके सिर में गोली लगी हुई थी और पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। बच्ची ब्रेन डेड की हालत में अस्पताल पहुंची थी। इसके बाद हमने उसका उपचार शुरू किया। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा समझाने पर बच्ची के माता-पिता अंग दान के लिए तैयार हो गए।

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले 16 मई को भी एम्स से एक ऐसा मामला सामने आया था। दरअसल एम्स ट्रामा सेंटर में सड़क हादसे के शिकार 32 वर्षीय युवक के अंगदान से चार लोगों को जिंदगी मिली थी। अंगदान में मिला दिल, एक किडनी व लिवर एम्स में अलग-अलग तीन मरीजों को प्रत्यारोपित किया गया था। वहीं दूसरी किडनी आरएमएल अस्पताल में एक अन्य मरीज को प्रत्यारोपित की गई थी। इसमें खास बात यह थी कि दिल 17 वर्षीय किशोर को प्रत्यारोपित किया गया। इस वजह से युवक का दिल अब इस किशोर में धड़केगा।

    एम्स के अनुसार संदीप नामक इस युवक को 13 मई को गुरुग्राम में हुए सड़क हादसे में गंभीर चोट लग गई थी। पहले उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम स्थित पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिर में गंभीर चोट होने के कारण बाद में एम्स ट्रामा सेंटर में स्थानांतरित किया गया था लेकिन डाक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। 14 मई को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया था। इसके बाद परिवार के लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित किया गया।

    Water Crisis In Delhi: दिल्ली में पानी के लिए मच सकता है हाहाकार, यमुना का जलस्तर फिर हुआ कम

    Gurugram News: दिल्ली मेट्रो के जरिये आपस में जुड़ जाएंगे गुरुग्राम और दिल्ली के 2 और इलाके, बन रहा प्लान