Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्लीवालों के लिए गुड न्यूज, MCD स्कूलों से लेकर डिस्पेंसरियों में खोले जाएंगे 250 आयुष्मान आरोग्य केंद्र

    Updated: Thu, 01 Jan 2026 05:40 AM (IST)

    दिल्ली में 1100 आयुष्मान आरोग्य केंद्र खोले जाने हैं, जिनमें से 400 एमसीडी परिसरों में होंगे। मार्च तक एमसीडी 250 केंद्र खोलेगी, खासकर खाली पड़े स्कूल ...और पढ़ें

    Hero Image

    पुरानी दिल्ली के रोदगरान स्थित सामुदायिक भवन में बनाया गया आयुष्मान आरोग्य मंदिर। जागरण

    निहाल सिंह, नई दिल्ली। दिल्ली में 1100 आयुष्मान आरोग्य केंद्र बनाने के लिए एमसीडी की इमारतों और डिस्पेंसरियो में भी 400 के करीब केंद्र खोले जाएंगे। इसमें खास तौर पर सघन आबादी वाले इलाकों में आयुष्मान आरोग्य केंद्र खोलने के लिए खाली हो चुकी स्कूल और सामुदायिक केंद्रों की इमारतों का उपयोग किया जाएगा। ताकि लोगों को घर के पास ही इलाज की सुविधा मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए अगामी मार्च तक एमसीडी 250 आयुष्मान आरोग्य केंद्र खोलेजाने हैं। इसमें ज्यादातर आयुष्मान आरोग्य केंद्र खाली और बंद पड़े स्कूलों की इमारतों के साथ ही और सामुदायिक केंद्रों में होंगे। एमसीडी की चिकित्सा सहायता एवं जनस्वास्थ्य कमेटी के चेयरमैन मनीष चड्ढा ने बताया कि पूर्व की सरकार ने पोटा कैबिन में मोहल्ला क्लीनिक खोले थे जो कि अनुपयोगी थे।

    सड़क किनारे पोटा केबिन में चलने वाले मोहल्ला क्लीनिक में न तो इलाज मिलता था और न ही दवा मिलती थी लेकिन केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार मिलकर दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य केंद्र खोल रही है। इसमें 1100 केंद्र खोले जाने हैं। इसमें एमसीडी भी दिल्ली सरकार की मदद से यह केंद्र खोल रही है।

    साथ ही सारे आयुष्मान आरोग्य केंद्र स्थायी इमारतों में होंगे। उन्होंने बताया कि एमसीडी स्कूलों की कई ऐसी इमारतें हैं जो अनुपयोगी होने के कारण खाली पड़ी है साथ ही सामुदायिक भवन भी ऐसे हैं जिनका उपयोग कम किया जा रहा है। इन स्थानों पर आयुष्मान आरोग्य केंद्र खोले जाएंगे।

    चेयरमैन ने बताया कि एमसीडी के 122 सामुदायिक केंद्र हैं जो कि खाल है या उनमें न के बराबर ही बुकिंग होती है। उल्लेखनीय है कि एमसीडी को आयुष्मान आरोग्य केंद्रों को खोलने के लिए दिल्ली सरकार से भी सहायता मिल रही है।

    इसमें 25 लाख रुपये प्रति केंद्र के हिसाब से सरकार मदद कर रही है जिसमें इमारत का उन्नयन शामिल हैं। जबकि दवाओं की खरीद के लिए भी 12 लाख का फंड दिया जा रहा है और फर्नीचर आदि खरीद के लिए दो लाख रुपये का फंड दिया जा रहा है।

    एमसीडी अधिकारियों के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य की जिम्मेदारी भी निगम के पास रहती है। ऐसे में यह केंद्र खुलने से निगम का प्राथमिक स्वास्थ्य का ढांचा मजबूत होगा और लोगों घर के पास इलाज मिलेगा। इन आयुष्मान आरोग्य केंद्रों में 12 स्वास्थ्य जांच और परामर्श की सेवाएं निःशुल्क मिलती हैं।