Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदूषण पर प्रहार: MCD ने एक्शन प्लान केंद्र को सौंपा, 10 नई बहुमंजिला पार्किंग समेत 572 EV चार्जिंग स्टेशन बनाएंगे

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 09:37 PM (IST)

    दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए एमसीडी ने एक एक्शन प्लान केंद्र सरकार को सौंपा है। इस योजना के तहत, 10 नई बहुमंजिला पार्किंग और 572 इलेक्ट्रिक वाह ...और पढ़ें

    Hero Image

    बढ़े वायु प्रदूषण में आइटीओ के समीप विकास मार्ग पर हो रहा मिस्ट स्प्रे । चंद्र प्रकाश मिश्र

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थति के बीच दिल्ली नगर निगम ने केंद्र सरकार को अपनी कार्ययोजना (एक्शन प्लान) सौंपी है। इसमें पार्किंग बनाने से लेकर उन स्थानों पर विशेष अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया जाएगा जहां पर जाम अतिक्रमण के कारण जाम लगता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलेक्ट्रिकल वाहनों को बढ़ावा

    इसके साथ ही वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिकल वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए ईवी चार्जिंग स्टेशन की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा। वहीं, जो चार्जिंग स्टेशन चालू स्थिति में नहीं हैं उनको भी ठीक करके चालू किया जाएगा। इसके साथ ही सड़कों से धूंल को साफ करने के लिए 14 नई मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनों को भी खरीदकर सड़क पर उतारा जाएगा।

    ईवी चार्जिंग स्टेशन की संख्या में भी बढ़ोत्तरी

    एमसीडी आयुक्त अश्वनी कुमार ने कहा कि एमसीडी ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कई क्षेत्रों में लक्ष्य निर्धारित किए हैं। इसमें अलग-अलग स्थानों वाली सड़कों का सुधार किया जाएगा। वहीं, ईवी चार्जिंग स्टेशन की संख्या में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी। अभी वर्तमान में निगम के 422 ईवी चार्जिंग स्टेशन हैं जिनकी संख्या वर्ष 2026 में 994 करनी है। निगम ने अगली तिमाही में 572 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की अनुमति दी है।

    10 नई बहुमंजिला पार्किंग बनाने का प्रस्ताव

    उन्होंने बताया कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने बैठक के दौरान अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवआई के साथ ही यातायात जाम की समस्या के समाधान पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि हमने इसमें कार्ययोजना दी है जिसमें इन क्षेत्रों में कैसे कार्य करेंगे। एमसीडी ने केंद्र सरकार को जो रिपोर्ट सौपी हैं उसमें अगले वर्ष में 10 नई बहुमंजिला पार्किंग बनाने की बात कही है। इससे वर्तमान 30 बहुमंजिला पार्किंग की संख्या बढ़कर 40 हो जाएगी। बहुमंजिला पार्किंग होने की वजह से लोग सड़कों पर वाहन खड़ा नहीं करेंगे तो जाम की स्थिति नहीं होगी। इससे वायु प्रदूषण को कम करने में भी मदद मिलेगी।

    बाजारों को स्थानांतरित करने की योजना

    एमसीडी के अनुसार, ऐसे स्थान जहां पर जाम के कारण प्रदूषण होता है। ऐसे में निगम ने 71 ऐसे स्थानों की पहचान की है जहां पर जाम अतिक्रमण के कारण लगता है। इसमें 38 स्थानों पर शीघ्र समाधान की जरुरत हैं जबकि शेष 33 स्थानों पर दीर्घकालिक योजना के तहत जाम खत्म किया जाएगा। इसमें 19 स्थानों पर पार्किंग की पहचान कर वहां पार्किंग की व्यवस्था करना और तीन स्थानों पर बाजारों को स्थानांतरित करने की योजना है। वहीं, कुछ स्थानों पर फिक्स्ड कांप्केटर ट्रांसफर स्टेशन (एफसीटीएस) की पहचना करना है। चार स्थानों पर अतिक्रमण को हटाना साथ ही सदर बादार में हाथगाड़ियों से होने वाली रुकावट को दूर करना है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के सरकारी स्कूलों की 10,000 कक्षाओं में लगेंगे एयर प्यूरीफायर, 38 हजार स्कूलों का किया चयन