लंदन में बैठे डॉक्टर ने दिल्ली अस्पताल में भर्ती व्यक्ति की लाइव टेली सर्जरी की, मरीज को मिली नई जिंदगी
लंदन में बैठे डॉक्टर ने रोहिणी के अस्पताल में भर्ती मरीज की टेलीसर्जरी की, जिसमें स्वदेशी रोबोट का इस्तेमाल हुआ। डॉ. सुधीर रावल ने यूरोप के एक कार्यक्रम में लंदन से ही सर्जरी का प्रदर्शन किया, जिसे दुनियाभर के चिकित्सकों ने देखा। इस सफल सर्जरी ने भारत में रोबोटिक सर्जरी की सुरक्षा और सटीकता को साबित किया और कैंसर देखभाल में टेलीसर्जरी के महत्व को दर्शाया।
-1760588178306.webp)
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। लंदन में बैठे डॉक्टर ने टेली सर्जरी तकनीक से रोहिणी के आरजीसीआइआरसी (राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर) अस्पताल में भर्ती मरीज की लाइव रोबोटिक असिस्टेड टेली सर्जरी की।
इसमें स्वदेशी भारतीय रोबोट एसएस मंत्रा-3 का प्रयोग किया गया। यूरोप के रोबोटिक यूरोलाजी कार्यक्रम ईआरयूएस-25 में आरजीसीआइआरसी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर और चीफ ऑफ जेनीटो यूरो आन्कोलाजी डॉक्टर सुधीर रावल को लाइव टेली सर्जरी के लिए लंदन बुलाया गया था, वहीं से रोहिणी में भर्ती मरीज की टेली सर्जरी की गई। लाइव प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक प्रसारित किया गया। इस कार्यक्रम में दुनिया भर के चिकित्सकों ने हिस्सा लिया।
डा. रावल ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि वैश्विक मंच पर आरजीसीआइआरसी के कार्य को प्रदर्शित करना सम्मान की बात है। सफल टेली-सर्जरी ने भारत में रोबोटिक-असिस्टेड सर्जरी की सुरक्षा, सटीकता और विश्वसनीयता को उजागर किया। यह प्रक्रिया रोबोटिक असिस्टेड पार्शियल नेफरेक्टामी टेली-सर्जरी द्वारा की गई।
मरीज दिल्ली के रोहिणी स्थित आरजीसीआइआरसी अस्पताल में था, जबकि सर्जरी एसएस इनोवेशंस इंटरनेशनल, इंक. मुख्यालय, गुरुग्राम से दूरस्थ रूप से संचालित की गई। मरीज को अगले दिन घर भेज दिया गया। इस प्रदर्शन ने यह भी दिखाया कि टेली सर्जरी कैंसर देखभाल की डिलीवरी को कैसे बदल सकती है।
यह भी पढ़ें- अब मदनलाल खुराना चौक कहलाएगा पंजाबी बाग का पुराना जनरल स्टोर चौक, समारोह में शामिल हुए ये दिग्गज
आरजीसीआइआरसी के सीईओ डीएस नेगी ने कहा कि ईआरयूएस 25 में प्रदर्शन हमारी अग्रणी सोच और कैंसर देखभाल में अग्रणी बने रहने के संकल्प को दर्शाता है। एसएस इनोवेशंस के चेयरमैन डा. सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि लाइव प्रसारण भारतीय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गर्व का क्षण है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।