Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रस्तावित लैंडफिल साइट का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 21 May 2018 09:48 PM (IST)

    सोनिया विहार और घोंडा गुजरान में प्रस्तावित लैंडफिल का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। करावल नगर के विधायक कपिल मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में इ ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रस्तावित लैंडफिल साइट का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली: सोनिया विहार और घोंडा गुजरान में प्रस्तावित लैंडफिल साइट का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। करावल नगर के विधायक कपिल मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में इंटरवेंशन याचिका दायर की है। इस मामले की सुनवाई 16 जुलाई को होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, एनजीटी में सोमवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन पूर्वी निगम के अधिवक्ताओं ने बताया कि ऐसे ही एक मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है और सुप्रीम कोर्ट ने एनजीटी में सुनवाई पर रोक लगा दी है। इसके बाद एनजीटी ने निगम को 23 जुलाई से पहले पूरे तथ्य रखने के निर्देश दिए। यहां अब 23 जुलाई को सुनवाई होगी। दूसरी ओर पूर्वी निगम के अधिवक्ताओं ने उपरोक्त जगहों पर लैंडफिल साइट बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है।

    उधर, विधायक कपिल मिश्रा ने कहा कि पूर्वी निगम को एनजीटी में जवाब देना था, इसलिए वह मामले को सुप्रीम कोर्ट ले गए हैं। लेकिन, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर कर दी है। ऐसे में निगम व डीडीए को हर हाल में जवाब देना होगा कि नियमों को दरकिनार कर रिवर बेड में क्यों लैंडफिल साइट बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया। 16 जुलाई को उनके मामले की भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

    उन्होंने कहा कि पूर्वी निगम के सदन ने लैंडफिल साइट के विरोध में प्रस्ताव पास किया था, लेकिन निगम प्रशासन अब भी उपरोक्त जगहों पर लैंडफिल साइट बनाने पर अड़ा है। इसके अलावा दिल्ली सरकार के बाढ़ नियंत्रण एवं ¨सचाई विभाग, जल विभाग और पर्यावरण विभाग भी लैंडफिल साइट पर कोई आपत्ति नहीं कर रहे हैं।