कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर ने पत्नी को महिला बाउंसर से पिटवाया, वीडियो वायरल
देशभर में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मशहूर दिल्ली के मुखर्जी नगर में पैरामाउंट कोचिंग सेंटर का एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में एक महिला बाउंसर दूसरी महिला की पिटाई कर रही है। पिटाई खाने वाली महिला मुखर्जी नगर के पैरामाउंट कोचिंग इंस्टिट्यूट के निदेशक राजीव सौमित्र की पत्नी
नई दिल्ली। पति-पत्नी के बीच इस कदर संबंध खराब हो गए कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। इस बीच पत्नी की बदसलूकी से तंग आकर पति ने महिला बाउंसर से जमकर पिटवाया। दिल्ली के मुखर्जीनगर में महिला बाउंसर द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है।
प्यार शादी अब बने जानी दुश्मन
नीतू और राजीव एक दूसरे से प्यार करते थे। प्यार को अंजाम देने के लिए शादी कर ली। कुछ समय बाद दोनों में अनबन शुरू हो गई। दोनों दिल्ली के नामीगिरामी दो अलग-अलग कोचिंग इस्टीटूट के डायरेक्टर हैं। अनबन के के चलते पत्नी ने भी पति के इंस्टीट्यूट के सामने कोचिंग सेंटर खोला है।
पिटाई का आरोप नीतू सिंह के पति और पैरामांउट के डायेरक्टर राजीव सौमित्रा पर लगा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि पति और पत्नी के बीच वैवाहिक विवाद ही नहीं है, बल्कि कारोबारी विवाद भी है।
सामने आया पिटाई का वीडियो
बताया जा रहा है कि पति राजीव अपनी पत्नी नीतू की हरकतों से इस कदर परेशान हो गए कि उन्होंने उसे पिटवाने का मन बना लिया। इसके बाद महिला बाउंसर से पत्नी को पिटवाया। वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में महिला बाउंसर नीतू सिंह की पिटाई करते हुए दिख रही है। महिला बाउंसर पहले तो पत्नी नीतू को कोचिंग इंस्टीट्यूट के अंदर जाने से रोकती है और फिर बाद में उसकी खूब पिटाई करती दिखाई दे रही है।
कोई नहीं आता मदद के लिए
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला बाउंसर की पिटाई के दौरान नीतू मदद की गुहार लगाती है, लेकिन पूरा स्टाफ सिर्फ तमाशबीन बना रहता और मौका मिलते ही सभी लोग वहां से रफू चक्कर जाते हैं। हालांकि एक महिला मदद के लिए भी आगे आती दिख रही है, लेकिन बाद में वह भी पीछे हट जाती है।
अनबन चल रही है पति-पत्नी में
कोचिंग के डायरेक्टर राजीव और उनकी पत्नी नीतू सिंह के बीच आए दिन विवाद होते रहते हैं, जिसे देखते हुए कोचिंग के डायरेक्टर राजीव ने इंस्टीट्यूट पर महिला बाउंसर तैनात किए हैं।
पति के कोचिंग सेंटर के सामने खोला इंस्टीट्यूट
सूत्रों के मुताबिक, पति-पत्नी का विवाद इतना बढ़ चुका है कि आए दिन इनके बीच हंगामा होता रहता है। अलग रह रहे दोनों अब प्रतियोगी भी हो चुके हैं। पति राजीव के इंस्टीट्यूट पैरामाउंट के ठीक सामने नीतू ने भी अपनी इंस्टीट्यूट खोल लिया है।बताया जा रहा है कि महिला बाउंसर को इसलिए गया है ताकि वह नीतू सिंह को अंदर आते ही उस पर हमला कर दे और ऐसा ही हुआ। और यह काम देने वाला कोई और नहीं नीतू सिंह के पति और पैरामांउट के डायेरक्टर राजीव सौमित्रा हैं।
चल रहा है तलाक का मामला
पुलिस के मुताबिक, इस तरह के हंगामे के पीछे आखिर क्या वजह है इसका कारण हमने पति और पत्नी दोनों से जाना। पति का कहना है कि नीतू ने उससे शादी करने से पहले से शादीशुदा थी और धोखा दिया है। पति का यहां तक कहना है कि इस बात का खुलासा होने पर ही मनमुटाव शुरू हुआ। अब बात तलाक तक पहुंच चुकी है। कोर्ट में मामला भी चल रहा है।
राजीव के कई महिलाओं से संबंधः नीतू
पत्नी नीतू का आरोप है कि पति राजीव का अवैध संबध कई महिलाों और लड़कियों के साथ है, जिसका पर्दाफाश करने के कारण मनमुटाव शुरू हुआ। अब वह अपनी गलतियों को छिपाने के लिए लेडी बाउसंर का सहारा ले रहे हैं। नीतू का कहना है कि कोंचिग सेंटर के मौजूदा पार्टनर और डायरेक्टर होने के बावजूद उन्हें वहां घुसने नहीं दिया जाता है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।