जेलकर्मियों व कैदियों के बीच सांठगांठ तोड़ने की कोशिश में जुटा प्रशासन
जेलों में फैली अव्यवस्था को लेकर प्रशासन की लगातार किरकिरी के बाद अब बड़े पैमाने पर जेलों में प्रशासनिक फेरबदल किया जा रहा है। प्रशासनिक फेरबदल से कैदि ...और पढ़ें

गौतम कुमार मिश्रा, पश्चिमी दिल्ली : जेलों में अब बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया जा रहा है। इसे कैदियों व जेलकर्मियों के बीच सांठगांठ या इसकी संभावना को खत्म करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। यह फेरबदल कितना रंग लाएगा, यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन फिलहाल जेलकर्मियों में तबादले को लेकर हड़कंप की स्थिति है। तबादले की प्रक्रिया में अधीक्षकों, उपाधीक्षकों, सहायक अधीक्षकों से लेकर हेड वार्डरों व वार्डरों समेत सभी संवर्गों के अधिकारियों व कर्मियों को शामिल किया गया है।
दिल्ली की जेलों में बड़े पैमाने पर तबादले को लेकर इस वर्ष की शुरुआत से ही कोशिश की जा रही है, लेकिन इसे निर्भया मामले के दोषियों को फांसी पर लटकाने के मामले के कारण टालना पड़ा। फिर इसके बाद कोरोना संक्रमण के कारण प्रशासनिक फेरबदल को रोकना पड़ा, लेकिन अब कितु-परंतु की लकीर को पार करते हुए इस प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है। पहले चरण में अधीक्षकों के तबादले किए गए। फिर इसके बाद उपाधीक्षकों व सहायक अधीक्षकों को तबादले की जद में लाया गया। अब बारी हेड वार्डरो व वार्डरों की है। हेड वार्डरों व वार्डरों की संख्या उपाधीक्षक व सहायक उपाधीक्षकों के मुकाबले कई गुना ज्यादा होने के कारण इनके तबादले की सूची एक बार जारी न करके तीन से चार चरणों में जारी की जाएगी। प्रशासन की कोशिश है कि तिहाड़ परिसर के जेलों में तैनात वार्डरों व हेड वार्डरों में अधिकांश का तबादला मंडोली या फिर रोहिणी परिसर किया जाए। हालांकि तबादले की आशंका के बीच अभी से जेल मुख्यालय में वार्डर व हेड वार्डरों की ओर से अधिकारियों के पास सिफारिशों की बाढ़ आई हुई है। कोई स्वास्थ्य तो कोई घर से मंडोली परिसर की दूरी का बहाना बनाकर तबादले टालने की कोशिश में जुटा है। तिहाड़ परिसर में तैनात अधीक्षकों से लेकर वार्डरों तक की भरसक कोशिश है कि यदि तबादले की जद में उन्हें लाया भी जाय तो उन्हें तिहाड़ के ही नौ जेलों में इधर से उधर कर दिया जाए। तमाम उधेड़बुन के बीच तबादले की जद में आने वाले कर्मियों की सूची तैयार की जा रही है। पहले चरण में छह उपाधीक्षकों के तबादले किए गए हैं। वहीं सहायक अधीक्षक संवर्ग में 72 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जेल प्रशासन के करीब 1400 वार्डर हैं। इसके अलावा करीब 400 हेड वार्डर हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।