Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    India Gate Protest: छह आरोपितों को मिली जमानत, माओवादी कमांडर के समर्थन में लगे थे नारे

    Updated: Fri, 26 Dec 2025 06:51 PM (IST)

    कर्तव्य पथ पर हुए विरोध प्रदर्शन के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने छह प्रदर्शनकारियों को जमानत दे दी है। इन पर माओवादी कमांडर माडवी हिडमा के समर्थन म ...और पढ़ें

    Hero Image

    इंडिया गेट प्रोटेस्ट मामले में छह प्रदर्शनकारियों को मिली जमानत।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कर्तव्य पथ पर हुए विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में गिरफ्तार छह प्रदर्शनकारियों को पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानत दे दी। आरोपितों पर मारे गए माओवादी कमांडर माडवी हिडमा के समर्थन में नारे लगाने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमित बंसल ने इलाकिया, आयशा वफिया, रवजोत कौर, गुरकीरत कौर, अविनाश सत्यपथी और क्रांति को जमानत दे दी। यह विरोध प्रदर्शन 23 नवंबर को इंडिया गेट पर हुआ था और इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों पर हिडमा के समर्थन में नारे लगाने और उन्हें रोकने की कोशिश कर रही पुलिस पर पेपर स्प्रे का इस्तेमाल करने का आरोप लगा था।

    पुलिस के अनुसार संसद मार्ग और कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशनों में दर्ज दो अलग-अलग मामलों में 23 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया था।