Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घने कोहरे पर भी दिल्ली एयरपोर्ट पर उतर सकें विमान, इसके लिए करना होगा इंतजार; कैट-3 चालू होने में लगेगा समय

    Updated: Thu, 06 Nov 2025 10:49 PM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली में रनवे 10/28 पर कैट 3 सुविधा का उपयोग करने के लिए पायलटों को अभी एक महीने का इंतजार करना होगा। यह सुविधा सितंबर में स्थापित की गई थी और नवंबर के अंत तक पूरी तरह से चालू होने की उम्मीद है। सर्दियों में कम दृश्यता और विमानों की अधिक आवाजाही के कारण यह महत्वपूर्ण है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी एजेंसियों को समय पर तैयारी पूरी करने का लक्ष्य दिया है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। कम दृश्यता होने पर पायलट रनवे 10/28 पर कैट-3 सुविधा का इस्तेमाल कर सकें, इसके लिए अभी करीब एक महीने का इंतजार करना पड़ सकता है।

    एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि सितंबर में इस रनवे पर कैट-3 सुविधा इंस्टाल की गई थी। लेकिन इस पूरी प्रणाली को पूरी तरह क्रियाशील होने में न्यूनतम डेढ़ महीने का समय लगता है। पूरी प्रणाली चरणबद्ध तरीके से लागू होती है। अभी यह प्रक्रिया चल रही है। संभावना है कि नवंबर के अंत तक यह पूरी तरह क्रियाशील हो जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि यात्रियों व विमानों की आवाजाही के लिहाज से सर्दी व नववर्ष का समय काफी व्यस्त माना जाता है। इस समय एयरपोर्ट पर दो तरह की परेशानी होती है। एक तो विमानों का अत्यधिक ट्रैफिक व दूसरी ओर कम दृश्यता। दोनों स्थितियां एयरपोर्ट व रनवे संचालन की मुश्किलों को बढ़ा देती है। पिछले कई वर्षों का अनुभव यही कह रहा है।

    ऐसे में इसे लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी तमाम एजेंसियों को समय रहते व्यस्त समय के लिहाज से सभी तैयारी को पूरा करने का लक्ष्य दिया था। रनवे 10/28 पर कैट-3 सुविधा प्रणाली को इंस्टाल करना इस तैयारी का हिस्सा था।

    इसके पूरी तरह शुरू होने के बाद आईजीआइ एयरपोर्ट के तीन रनवे पूरी तरह कैट की सभी श्रेणियों में लैंडिंग के अनुकूल हो जाएंगे। चौथे रनवे पर कुछ तकनीकी समस्या के कारण यहां कैट सुविधा को इंस्टाल नहीं किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- खोखली हो रही है दिल्ली में अंग्रेजों के जमाने की ये ऐतिहासिक इमारत, खतरे में हैं 92 वर्ष पुराने इतिहास का भविष्य