Dhanteras 2022: दिल्ली के बाजारों में भारी भीड़, पुलिस की अपील- मेट्रो ट्रेन और बसों का करें प्रयोग
Dhanteras 2022 दीवाली से पूर्व राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की रौनक देखने लायक है। सदर बाजार भागीरथ पैलेस सरोजनी नगर चांदनी चौक समेत अन्य प्रमुख बाजारों में सड़कों पर दुकानें सजी हैं। सजावटी सामान से लेकर कपड़े आर्टिफिशियल गहने रंग बिंरगी लाइटों की दुकानों पर लोग जमकर शापिंग कर रहे हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दीवाली से पूर्व राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की रौनक देखने लायक है। प्रमुख बाजारों में लोगों की जबरदस्त भीड़ है। सदर बाजार, भागीरथ पैलेस, सरोजनी नगर, चांदनी चौक समेत अन्य थोक व खुदरा बाजारों में सड़कों पर दुकानें लगी हैं। सजावटी सामान से लेकर कपड़े, आर्टिफिशियल गहने, रंग बिंरगी लाइटों की दुकानों पर लोग जमकर शापिंग कर रहे हैं।
दिवाली को लेकर बाजारों में अव्यवस्थाएं भी हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सदर बाजार में लाखों की संख्या में खरीददारी करने पहुंचे लोगों की भीड़ का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अमूमन यही हाल दिल्ली के सभी बाजारों का है। सड़कों पर घंटो जाम की स्थिति बन गई है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिक प्रयोग करने की अपील की है।
मेट्रो और बस से सफर करने की अपील
बृहस्पतिवार को सरोजनी नगर, लाजपत नगर, कालकाजी, गोविंदपुरी, आइएनए समेत ज्यादातर बाजारों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सड़कों पर सुबह से ही जाम लग गया। मुख्य बाजारों के आसपास देर शाम तक वाहनों की लंबी कतारें दिखी। लोग घंटों जाम में फंसे रहे। रिंग रोड, आउटर रिंग रोड, एमबी रोड व एमजी रोड पर भी दिनभर कुछ ऐसा ही नजार देखने को मिला। मुख्य मार्गों पर जाम के चलते यातायात पुलिस अधिकारियों ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक वाहन जैसे मेट्रो, डीटीसी बस या आटो रिक्शा आदि का इस्तेमाल करने की अपील की है।
दिल्ली पुलिस ने बाजारों का किया निरीक्षण
मार्केट संगठनों के पदाधिकारियों कि शिकायत पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल के लिए प्रमुख बाजारों का निरीक्षण किया। विशेष पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था दीपेंद्र पाठक और उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भागीरथ पैलेस, कूचा महाजनी व चांदनी चौक समेत प्रमुख बाजारों का दौरा कर पुलिस कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए।
पैदल चलना भी हुआ मुश्किल
पुलिस व्यवस्था बनाने में विभिन्न बाजारों की एसोसिएशन और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सहयोग ले रही है। फेडरेशन आफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन (फेस्टा) के अध्यक्ष राकेश यादव ने दिल्ली पुलिस के उच्चाधिकारियों से बड़े त्योहारों पर बाजार में आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अवैध रेहड़ी-पटरी वालों के कारण सदर बाजार में अव्यवस्था होती है। तकरीबन चार किमी क्षेत्र में फैले इस बाजार में लाखों लोगों की मौजूदगी है, लेकिन पैदल चलने तक की जगह नहीं है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस चौकस
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को बाजारों समेत अन्य प्रमुख स्थलों का दिन-रात चौकसी बरतने को कहा गया है, ताकि संदिग्धों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। पुलिस की कई टीमें अलग-अलग इलाकों में तैनात है। चेक प्वाइंट पर वाहनों को रोक कर जांचा जा रहा है। प्रमुख बाजारों के आसपास स्थित होटल और गेस्ट हाउस पर भी नजर रखी जा रही है। साथ ही किराएदारों के सत्यापन पर जोर दिया जा रहा है। जनता को सावधान करने के लिए आडियो टेप भी बाजारों और उसके आसपास चलाए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।