Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद सामूहिक दुष्कर्म मामला: NCW भेजेगी दो सदस्यीय जांच टीम, बंदूक की नोक पर दिया था वारदात को अंजाम

    By AgencyEdited By: Geetarjun
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 05:39 PM (IST)

    गाजियाबाद में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग दो सदस्यीय टीम को जांच के लिए भेजेगी। एनसीडब्ल्यू ने ट्वीट कर कहा कि मामले में आयोग संज्ञान ले रहा है। फैक्ट जांच करने वाली दो सदस्यीय टीम पीड़ित महिला के परिवार से मिलेगी।

    Hero Image
    गाजियाबाद सामूहिक दुष्कर्म मामला: NCW ने भेजेगी दो सदस्यीय जांच टीम, बंदूक की नोक पर दिया था वारदात को अंजाम

    नई दिल्ली, एजेंसी। गाजियाबाद में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) दो सदस्यीय टीम को जांच के लिए भेजेगी। एनसीडब्ल्यू ने ट्वीट कर कहा कि मामले में आयोग संज्ञान ले रहा है। फैक्ट जांच करने वाली दो सदस्यीय टीम पीड़ित महिला के परिवार से मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में भाई के घर जन्मदिन पार्टी मनाने आई 38 वर्षीय महिला के साथ पांच लोगों ने दरिंदगी की सभी हदें पार कर दीं। दिल्ली लौटने के क्रम में महिला को अगवा कर पांच लोगों ने बंदूक की नोक पर दो दिन तक जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में राड डाले जाने की बात भी कही जा रही है, हालांकि मेडिकल रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

    पीड़िता और परिवार के बयान पर संदेह

    इसके साथ ही महिला के दावे और परिवार के बयान पर कई तरह के संदेह हैं। पीड़ित महिला और उसके भाई के बयान आपस में मेल नहीं खा रहे हैं। इसके साथ ही पीड़ित महिला का एक विशेष अस्पताल में भर्ती होने के लिए जिद करना भी सवाल खड़े कर रहा है। पीड़िता ने खुद को नंदनगरी निवासी बताया था, लेकिन जांच में यह तथ्य भी गलत पाया गया। संदेह के घेरे में आजाद नाम का एक शख्स भी है, जो महिला का दोस्त बताया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- Ghaziabad: खुद को हिंदू बताकर युवती से की दोस्ती, ब्लैकमेल कर एक साल तक किया दुष्कर्म; दी बम से उड़ाने की धमकी

    पुलिस खोलेगी कई राज

    सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने उसके दोस्त आजाद को हिरासत में ले लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आजाद ने पूछताछ में कई राज खोले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि गाजियाबाद पुलिस बृहस्पतिवार इस मामले में कई राज सामने लाएगी।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली की महिला से सामूहिक दुष्कर्म में कई झोल,एक शख्स आजाद हिरासत में

    comedy show banner
    comedy show banner