Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर लखविंदर दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, अमेरिका से किया गया डिपोर्ट

    Updated: Sat, 25 Oct 2025 11:47 PM (IST)

    लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गैंगस्टर लखविंदर कुमार को अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत लाया गया। सीबीआई के समन्वय से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही हरियाणा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। लखविंदर के खिलाफ इंटरपोल का रेड नोटिस जारी था और उस पर रंगदारी, धमकी जैसे कई गंभीर आरोप हैं। कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे हरियाणा पुलिस को सौंप दिया गया।

    Hero Image

    दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया गैंगस्टर लखविंदर कुमार।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा फरार गैंगस्टर लखविंदर कुमार को अमेरिका से डिपोर्ट कराकर भारत लाया गया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के साथ की गई इस कार्रवाई में लखविंदर कुमार को शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारते ही हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआई के प्रवक्ता के अनुसार, लखविंदर कुमार के खिलाफ इंटरपोल का रेड नोटिस जारी किया गया था। वह हरियाणा पुलिस को कई आपराधिक मामलों में वांछित था, जिनमें रंगदारी, धमकाने, अवैध हथियार रखने और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।

    अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए हरियाणा पुलिस को सौंप दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- गैंगस्टर लॉरेंस के खिलाफ गवाही देने से शिकायतकर्ता का इन्कार, चंडीगढ़ जिला अदालत से गया फोन तो बोला-नहीं आ सकता, पढ़ें पूरा मामला