शादी समारोह में आया मासूम पानी समझकर पी गया तेजाब, इलाज के दौरान मौत
दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में पानी समझकर तेजाब पीने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। मृतक का परिवार यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है।
नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली-एनसीआर में तेजाब की खुले में खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगे होने के बावजूद लोगों के घर में यह आसानी से पहुंच रहा है। इसकी वजह से कई बच्चों की मौत हो चुकी है। ताजा मामला मुस्तफाबाद इलाके में सामने आया है। यहां एक चार साल के मासूम ने पानी समझकर गलती से तेजाब पी लिया। इसकी वजह से सिफान नामक इस बच्चे की हालत खराब हो गई। उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह छह दिन तक चले इलाज के बाद भी बच्चे को बचाया नहीं जा सका।
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम बच्चे ने दम तोड़ दिया। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। दयालपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि सिफान का परिवार यूपी के बुलंदशहर जिले में रहता है। पिता रियाज गाड़ी चलाते हैं। रियाज का ससुराल मुस्तफाबाद में है। पिछले 24 अगस्त को उनके साले की शादी थी। इसमें वह बेटे सिफान, बेटी और पत्नी के साथ शामिल होने के लिए यहां पहुंचे थे।
शादी समारोह में बुलंदशहर से दिल्ली आया था मासूम
शादी समारोह के दौरान ही घर में किसी ने तेजाब से भरे बोतल को पानी समझकर फ्रीज में डाल दिया। 25 अगस्त की सुबह सिफान को प्यास लगी तो उसने फ्रीज से वही बोतल निकाल ली जिसमें तेजाब भरा हुआ था। एक-दो घूंट मुंह में जाते ही वह चिल्लाने लगा। परिजन ने देखा तो बोतल तेजाब वाली थी। बच्चे को उल्टी भी कराई गई लेकिन उसकी पेट में जलन कम नहीं हो रहा था।
इस वजह से उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार शाम इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवार रविवार को बच्चे के शव को लेकर बुलंदशहर के लिए रवाना हो गया।
बता दें कि तेजाब की खुलेआम बिक्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बावजूद तेजाब आम लोगों तक आसानी से पहुंच रहा है। प्रशासन की लापरवाही की वजह से दुकानकार इसे खुलेआम बेच रहे हैं। यहां तक कि मुहल्ले में भी साइकल से लोग तेजाब बेचने आते हैं बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।