IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर विमान के पास खड़ी बस में लगी आग, मची अफरा-तफरी
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर एअर इंडिया की एक बस में आग लग गई। बस में कोई यात्री नहीं था, इसलिए कोई घायल नहीं हुआ। अग्निशमन दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। डेढ़ महीने पहले भी इसी तरह की एक घटना हुई थी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) के टर्मिनल-3 पर एक विमान के पास खड़ी बस में अचानक आग लग गई। बस में आग लगने से वहां मौजूद कर्मचारियों और अन्य लोगों मेंं अफरा-तफरी मच गई।
बताया गया कि ग्राउंड-हैंडलर SATS एयरपोर्ट सर्विसेज नाम की कंपनी एअर इंडिया को बस सेवाएं उपलब्ध कराती है, जिससे कर्मियों को एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जाता है। इसी कंपनी की एक बस में आग लगी है।
एयरपोर्ट ऑपरेटर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने इस घटना को छोटी बताते हुए कहा कि एयरक्राफ्ट रेस्क्यू और फायर-फाइटिंग टीम ने कुछ ही मिनटों में आग पर काबू लिया था। साथ ही यह भी बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है और एयरपोर्ट के रेगुलर ऑपरेशन पर कोई असर नहीं पड़ा है।
वहीं, एअर साइड में आग लगने की यह घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। गनीमत की बात यह है कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार, आग लगने के समय बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था। आग लगने की सूचना जैसे ही अग्निशमन को मिली तो तुरंत एयरपोर्ट के अग्निशमन दस्ते का दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पा लिया।
एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि आग लगने के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लिहाजा मौके से विमान को हटाने की जरूरत नहीं समझी गई। दोनों में इतनी दूरी थी कि आग की चपेट में विमान नहीं आता।

यह भी पढ़ें- 'कृत्रिम वर्षा के लिए एयरक्राफ्ट ने कानपुर से भरी उड़ान, मेरठ पहुंचने पर तय होगा आगे का शेड्यूल'
बता दें कि करीब डेढ़ महीने पूर्व भी आईजीआई एयरपोर्ट पर एक विमान के पास खड़े वाहन में आग लगने की घटना सामने आई थी। उस घटना में भी कोई घायल नहीं हुआ था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।