Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: वित्त मंत्रालय की संवेदनशील जानकारियां पहुंचाई जा रही थी विदेश, क्राइम ब्रांच ने आरोपी को किया गिरफ्तार

    By AgencyEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Wed, 18 Jan 2023 07:34 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वित्त मंत्रालय से संबंधित संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में एक जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। मंत्रालय में कार्यरत डेटा एंट्री ऑपरेटर सुमित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुमित पर वित्त मंत्रालय की संवेदनशील जानकारियों को विदेश पहुंचाने का आरोप है।

    Hero Image
    सुमित पर वित्त मंत्रालय की संवेदनशील जानकारियों को विदेश पहुंचाने का आरोप है।

    नई दिल्ली, एएनआई। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वित्त मंत्रालय के एक कर्मचारी को जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपित सुमित डेटा एंट्री आपरेटर है। वह मंत्रालय में संविदा पर काम कर रहा था। आरोप है कि वह पैसों के बदले संवेदनशील जानकारी दूसरे देशों को देता था। आरोपित के पास से एक मोबाइल जब्त किया गया। वह मोबाइल के जरिये ही जानकारी साझा कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले को लेकर पुलिस सूत्रों ने क्या कहा?

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपित एक बड़े जासूसी सिंडिकेट का हिस्सा रहा है। इसलिए इससे पूछताछ कर इससे जुड़े लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही हैं। आरोपित के बैंक खातों को भी खंगाला जा रहा है, ताकि पता लगाया जा सके कि उसमें पैसे की आवाजाही कहां से और कितनी हुई है। साथ ही जानकारियां खरीदने वाले लोग कौन है? पुलिस मंत्रालय में तैनात अन्य कर्मचारियों की भी जांच की जा रही, ताकि ये पता चल सके कि किस-किस ने इस काम में उसका साथ दिया।

    क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया केस

    क्राइम ब्रांच ने आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धारा 3/9 के तहत मामला दर्ज किया। चूंकि मामला वित्त मंत्रालय से जुड़ा हुआ है इसलिए पुलिस इस मामले की विस्तार से जांच के बाद ही इस संबंध में बयान जारी करना चाहती है।

    यह भी पढ़ें- Delhi: ISI के हनीट्रैप में फंसा विदेश मंत्रालय का Driver, पाकिस्तान भेजने लगा भारत की खुफिया जानकारी; गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें- 2023 में WhatsApp को मिलेंगे ये फीचर्स, पलट कर रख देंगे आपके मैसेजिंग का अनुभव