Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘इस्लाम में सुसाइड हराम… पर बॉम्बिंग जायज’ दिल्ली विस्फोट के आरोपी उमर नबी ने हमले से पहले बनाया था VIDEO

    Updated: Tue, 18 Nov 2025 10:02 AM (IST)

    Delhi Car Blast 2025 दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य आरोपी आतंकी उमर नबी का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उमर आत्मघाती हमले को लेकर बात कर रहा है। उधर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने व्हाइट कॉलर टेररिज्म और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चार राज्यों के 30 ठिकानों पर छापामारी की है।  

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Blast 2025 दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य आरोपी आतंकी उमर नबी से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है। धमाके से पहले आतंकी उमर इस वीडियो में आत्मघाती हमले को लेकर बात कर रहा है। 

    सामने आए आतंकी उमर के इस नए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वह एक कमरे में कैमरे के आगे अकेला बैठा है। इस वीडियो में सुनाई दे रहा है कि वह अंग्रेजी में आत्मघाती हमले को जायज ठहरा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में आतंकी उमर नबी कह रहा है कि इस्लाम में सुसाइड हराम है, लेकिन बॉम्बिंग जायज। वह आगे कहता है कि आत्मघाती हमलों की मुख्य समस्या यह है कि जब कोई व्यक्ति मान लेता है कि उसकी मौत निश्चित समय और स्थान पर होगी, तो वह एक खतरनाक मानसिक स्थिति में चला जाता है। ऐसे समय में वह मानने लगता है कि मौत ही उसकी एकमात्र मंजिल है।

    वीडियो में वह आगे कहता है कि यह भी सच्चाई है कि ऐसी परिस्थितियां या सोच, किसी भी लोकतांत्रिक या इंसानी व्यवस्था में स्वीकार नहीं हो सकती हैं। क्योंकि वे जीवन, समाज और काननू के बुनियादी सिद्धांतों का उल्लंघन करती हैं। वहीं, इस वीडियो के सामने आने पर हर कोई हैरान है।

    उधर, जांच एजेंसियां इस वीडियो की गहनता से जांच कर रही है। अभी टीम ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आतंकी उमर ने और भी वीडियो बनाए थे।  

    30 ठिकानों पर ईडी की छापामारी

    व्हाइट कॉलर टेररिज्म और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच एजेंसी ईडी चार राज्यों के 30 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन कर रही है। यह मामला "अल फलाह यूनिवर्सिटी" से जुड़ा है।

    बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक केस को दर्ज करके अब आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन फरीदाबाद, दिल्ली, मध्य प्रदेश में किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Blast: धमाके के समय लाल किला के आसपास पाकिस्तान-तुर्किये से हुईं थीं 68 कॉल, जांच में सामने आए चौंकानेवाले राज

    अल फलाह ट्रस्ट और उससे जुड़े संस्थानों की भूमिका जांच के दायरे में है। फाइनेंस और एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े प्रमुख जिम्मेदार व्यक्तियों को भी इस सर्च में कवर किया गया है। ग्रुप से जुड़ी नौ शेल कंपनियां, जो एक ही पते पर रजिस्टर्ड हैं, जांच के घेरे में हैं।

    शुरुआती जांच में कई ऐसे संकेत मिले हैं, जो शेल कंपनियों के पैटर्न से मेल खाते हैं, जैसे बिजनेस लोकेशन पर कोई फिजिकल प्रेजेंस या बिजली, यूटिलिटी खपत का रिकॉर्ड नहीं है।

    वहीं, कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी, ईडी और एनआईए के प्रमुख अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी, इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की थी।

    यह भी पढ़ें- अल फलाह यूनिवर्सिटी में NIA का छापा, डॉ. निसार की पत्नी-बेटी को हिरासत में लिया; पूछताछ जारी

    बैठक में यह फैसला लिया गया था कि दिल्ली ब्लास्ट और आतंकियों का "व्हाइट कॉलर टेररिज्म" से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के हर इनपुट्स को बेहद सतर्कता से खंगाला जाए। इसके लिए ईडी और एनआईए को विशेष तौर पर जांच करने का ग्रीन सिग्नल दिया गया था।