Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीयू 2026 से पीजी प्रवेश के लिए CUET-PG अनिवार्य करेगा, एक वर्षीय मास्टर केवल डीयू चार वर्षीय स्नातक के लिए

    Updated: Thu, 25 Dec 2025 11:50 AM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2026 से पीजी प्रवेश के लिए सीयूईटी-पीजी अनिवार्य करेगा। दो वर्षीय पीजी पाठ्यक्रम में दाखिला सीयूईटी-पीजी के अंकों प ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2026 से स्नातकोत्तर (पीजी) प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि अब किसी भी दो वर्षीय पीजी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट–पोस्टग्रेजुएट (CUET-PG) के अंकों के आधार पर ही प्रवेश मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीयू के सभी विभागों, कॉलेजों और नॉन-कॉलेजिएट विमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) पर यह नियम समान रूप से लागू होगा।

    एक साल के मास्टर डिग्री पर भी सख्ती

    इसके साथ ही एक वर्षीय (त्वरित) मास्टर डिग्री कार्यक्रम को लेकर भी सख्ती की गई है। यह कार्यक्रम अब केवल उन्हीं छात्रों के लिए उपलब्ध होगा, जिन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय से चार वर्षीय स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। अन्य विश्वविद्यालयों या बाहरी राज्यों से स्नातक करने वाले अभ्यर्थियों को इस एक वर्षीय पीजी विकल्प का लाभ नहीं मिलेगा।

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने CUET-PG 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 14 जनवरी तक exams.nta.nic.in/cuet-pg पर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन यह 157 विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के रूप में आयोजित की जाएगी।

    इस बार घटी है परीक्षा केंद्रों की संख्या

    पिछले वर्ष CUET-PG में छह लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया था, जिनमें करीब 70 हजार उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक थे। इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या घटाकर 292 कर दी गई है, जबकि पाठ्यक्रम वरीयता की सीमा दो से बढ़ाकर चार कर दी गई है।

    CUET-PG परिणाम आने के बाद डीयू अपनी कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के माध्यम से अंतिम सीट आवंटन करेगा। विस्तृत सूचना बुलेटिन, कट-ऑफ, काउंसलिंग कार्यक्रम और स्पॉट राउंड से जुड़ी जानकारी समय-समय पर डीयू और एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।