Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में पुरानी बसों में खुलेगी 'बस कैंटीन', DTC का खास प्लान; कम दाम में मिलेगा स्वाद का मजा

    Updated: Sat, 18 Oct 2025 01:04 PM (IST)

    दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) पुरानी बसों में कैंटीन खोलकर यात्रियों को सुविधा और अपनी आय बढ़ाने की योजना बना रही है। तीनों आईएसबीटी सहित प्रमुख टर्मिनल ...और पढ़ें

    Hero Image

    दिल्ली में पुरानी बसों में खुलेंगी 'बस कैंटीन', DTC का खास प्लान; कम दाम में मिलेगा स्वाद का मजा।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पुरानी बसों में कैंटीन खोलकर डीटीसी (दिल्ली परिवहन निगम) यात्रियों को देगी सुविधा और अपनी आय भी बढ़ाएगी। दिल्ली परिवहन निगम ने तीनों आईएसबीटी सहित प्रमुख टर्मिनल के आसपास पुरानी बसों को रेस्टोरेंट के अंदाज में तैयार कर इन में कैंटीन खोलने की योजना बनाई है। इसके लिए टेंडर जारी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये कैंटीन वातानुकूलित होंगी, माडल के तौर पर कश्मीरी गेट आइएसबीटी में कैंटीन के लिए एक बस तैयार की गई है। सरकार पुरानी बसों में कैंटीन खोलकर दो तरह की फायदे देख रही है, एक तो बस और टर्मिनल के बाहर टर्मिनल पर यात्रियों को खाने पीने की आइटम की सुविधा अच्छी और कम दाम में मिल सकेगी और दूसरा टेंडर के माध्यम से यह सुविधा प्रदान कर डीटीसी की आय भी बढ़ सकेगी।

    दरअसल घाटे में चल रही डीटीसी आय बढ़ाने के लिए तरह-तरह के रास्ते खोज रही है जिनमें एक रास्ता कैंटीन खोलकर टेंडर के माध्यम से आय अर्जित करना भी है। इस योजना के तहत डीटीसी और परिवहन विभाग के तहत डीटीआइडीसी बसों में कैंटीन खोलने की रणनीति पर काम कर रही हैं।

    वर्तमान हालात की बात करें तो डीटीसी या डीटीआईडीसी की तरफ से किसी भी बस टर्मिनल या आईएसबीटी पर कोई कैंटीन की कोई सुविधा नहीं है। कश्मीरी गेट अंतराज्यीय बस अड्डा पर खाने पीने के सामान के सभी स्टाल हटा दिए गए हैं।

    इसकी व्यवस्थाएं बेहतर करने के लिए कुछ समय पहले उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दौरा कर जब वहां बस टर्मिनल के अंदर भोजन करने वाले स्टाल के आसपास गंदगी देखी तो उन्होंने टर्मिनल के अंदर आईएसबीटी के अंदर खाने पीने की समान पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था।

    उसके बाद से अंतरराज्यीय बस अड्डा के अंदर आराम स्थल के बाहर कैंटीन खोलने पर विचार किया गया और एक पुरानी बस को नया लुक देकर वातानुकूलित तरीके से तैयार किया गया है।

    दिल्ली में तीन अंतरराज्यीय बस अड्डे हैं, 37 बस डिपो हैं और 24 टर्मिनल है, जहां से बसें संचालित होती हैं। डीटीसी सूत्रों का कहना है कि योजना सफल होती है तो इन सभी स्थानों पर बस में कैंटीन खोलने पर विचार किया जाएगा। यहां पर कम दाम में अच्छा भोजन उपलब्ध कराने की रणनीति के तहत काम किया जाएगा जो भी कंपनी टेंडर लगी उसे इन शर्तों का पालन करना होगा।

    यह भी पढ़ें- अब पर वाॅट्सएप पर मिलेगा ई-चालान का रियलटाइम अलर्ट, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने की शुरुआत