Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में आज रात से बिगड़ेगा मौसम... पश्चिमी विक्षोभ आने से पहले सरकार अलर्ट, इन लोगों पर होगी कार्रवाई

    Updated: Sat, 20 Dec 2025 07:06 PM (IST)

    दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम खराब होने की आशंका है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रदूषण बढ़ने की चेतावनी दी है। GRAP-4 लागू होने ...और पढ़ें

    Hero Image

    दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मौसम और बिगड़ने की बात कही है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में आज शाम से पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम खराब होने की आशंका है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक्स पर पोस्ट कर चेतावनी जारी की है। उन्होंने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्वेंस से हवा की गति कम हो सकती है और प्रदूषण बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि GRAP-4 लागू होने के बावजूद कुछ जगहों पर निर्माण कार्य जारी रहने की शिकायतें आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने सख्त चेतावनी दी है कि ऐसे लोग जो इस खराब मौसम में निर्माण कर रहे हैं, उनकी इमारतों पर कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही, जूनियर इंजीनियरऔर एग्जीक्यूटिव इंजीनियरको भी जिम्मेदार मानकर उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को राजधानी में मौसम की स्थिति 'बहुत खराब' रहने की उम्मीद है, जिससे प्रदूषण की स्थिति और खराब होगी।

    सिरसा ने कहा कि दिल्ली में कोई भी प्रदूषण फैलाने वाली इंडस्ट्री नहीं चलने दी जाएगी, चाहे वह अधिकृत इलाके में हो या गैर-कानूनी। सरकार ने व्यापक सर्वे किया है और कल से ऐसी फैक्टरियों पर सख्त कार्रवाई शुरू होगी, उन्हें सील कर दिया जाएगा। दिल्लीवासियों की सेहत सबसे महत्वपूर्ण है और इसके साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

    मंत्री सिरसा ने लोगों से की सहयोग की अपील

    सिरसा ने लोगों से अपील है कि दिल्ली की हवा को साफ और सुरक्षित बनाने में पूरा सहयोग करें। नियमों का पालन करें, जैसे निर्माण रोकना, प्रदूषण कम करने वाले कदम उठाना और जरूरी न हो तो बाहर कम निकलें। सब मिलकर दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त बनाएं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में बढ़ेगी हरियाली, यशोभूमि के नजदीक भरथल में विकसित होगा नगर वन पार्क; एक साल में बनकर होगा तैयार