दिल्ली में 400 KM सड़कों का होगा वॉल-टू-वॉल निर्माण, प्रदूषण रोकने में कितना मददगार? CM रेखा गुप्ता ने दी डिटेल
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि ग्रेप हटते ही दिल्ली में 400 किलोमीटर सड़कों का निर्माण 'वॉल-टू-वॉल' शुरू होगा। इससे धूल उड़ने की समस्या कम होगी औ ...और पढ़ें
-1767114747332.webp)
सीएम रेखा गुप्ता ने वॉल-टू-वॉल सड़कों के फायदे बताए।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का कहना है कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस व प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। ग्रेप की पाबंदियां हटते ही 400 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इन सड़कों का निर्माण वॉल-टू-वॉल किया जाएगा, ताकि सड़क किनारों से धूल उड़ने की समस्या समाप्त की जा सके। इसके साथ ही प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए दिल्ली सरकार सड़कों के सेंट्रल वर्ज (मध्य विभाजक) पर मिस्ट स्प्रे प्रणाली लगा रही है।
उन्होंने कहा कि 300 किलोमीटर सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा बजट जारी किया जा चुका है। शेष 100 किलोमीटर सड़कों का निर्माण दिल्ली सरकार अपने संसाधनों से करेगी। इन सड़कों के निर्माण से न केवल यातायात व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि जर्जर और टूटी सड़कों से उड़ने वाली धूल में भी उल्लेखनीय कमी आएगी।
सीएम ने कहा कि इससे प्रदूषण रोकथाम में मदद मिलेगी। जिन सड़कों का निर्माण पांच वर्ष पूर्व किया गया था या जिनकी स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पुनर्निर्मित किया जाएगा। इन सड़कों का निर्माण चालू वित्तीय वर्ष में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा, केवल मौसमी या तात्कालिक कदमों से प्रदूषण की समस्या दूर नहीं होगी। इसके लिए तात्कालिक उपायों के साथ ही दीर्घकालिक और संरचनात्मक सुधार भी आवश्यक हैं। बेहतर सड़कें, नियमित रखरखाव और धूल नियंत्रण की आधुनिक तकनीक अपनाकर राजधानी की वायु गुणवत्ता में सुधार संभव है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।