Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंट कोलंबस के टीचरों के तानों ने ली 10वीं के छात्र की जान! सुसाइड के मामले की जांच करेगी क्राइम ब्रांच

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 05:39 PM (IST)

    दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है, जिसकी जांच अब क्राइम ब्रांच करेगी। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए सभी पहलुओं पर ध्यान ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के नामी सेंट कोलंबस स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र के आत्महत्या के मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच करेगी। 18 नवंबर को राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन प्लेटफाॅर्म से कूदकर आत्महत्या करने वाले छात्र ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें लिखा था कि उसकी शिक्षिकाओं द्वारा किए गए उत्पीड़न से तंग आकर उसने आत्महत्या करने का फैसला लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बृहस्पतिवार को केस ट्रांसफर होने से एक दिन पहले छात्र के पिता ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, महाराष्ट्र के अहमदनगर सीट से एमपी नीलेश लांखे और महाराष्ट्र के दूसरे एमपी राजाभाऊ वाझे और भास्कराव भगारे से मिलकर लड़के के सुसाइड नोट में नामजद लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की थी।

    मामले में अब तक राजा गार्डन मेट्रो पुलिस जांच कर रही थी, जो प्रधानाचार्य समेत चार शिक्षिकाओं से पहले ही पूछताछ कर चुकी है। पिता ने एफआईआर में आरोप लगाया था कि उनके बेटे के दोस्त ने उन्हें बताया था कि आत्महत्या करने से कुछ दिन पहले स्कूल की टीचर ने उसे ट्रांसफर सर्टिफिकेट देने की धमकी दी थी।

    छात्र के परिवार के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए, स्कूल ने चारों शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया और दिल्ली सरकार ने घटना की जांच के लिए एक हाई-लेवल कमेटी बनाई। हालांकि, पिता ने पहले दावा किया था कि वे मेट्रो पुलिस की जांच से खुश नहीं हैं।

    उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में भी अर्जी दी थी, जिसमें कहा गया था कि जांच सीबीआइ या एसआईटी को ट्रांसफर कर दी जाए। इसके बाद, कोर्ट ने जांच पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी।

    एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मामला क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है ताकि सेंट कोलंबस के खिलाफ 'आत्महत्या के लिए उकसाने' के आरोपों की आगे जांच की जा सके। सीधे सबूत कम होने के कारण, आरोपियों और उनके अंडर सालों से पढ़ने वाले छात्रों से गहरी पूछताछ करके स्टाफ के पिछले व्यवहार का विश्लेषण किया जाएगा।

    वहीं क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के मुताबिक, आरोपों की जांच कौन सी टीम करेगी, यह अभी तय किया जा रहा है और मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला अन्वेषक को इसमें शामिल किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम Pawan Kalyan और Sunil Gavaskar भी पहुंचे दिल्ली HC, सोशल मीडिया प्लेटफार्म को आदेश देने की मांग