Delhi Crime: ट्यूशन से लौट रहे छात्र पर चाकू से किए वार, 350 रुपये लूटे; पुलिस ने चार नाबालिगों को पकड़ा
पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे छात्र पर चाकू से हमला किया गया। हमलावरों ने युवक पर चाकू से कई वार किए और 350 रुपये लूट ...और पढ़ें

दिल्ली पुलिस।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया गया। हमलावरों ने युवक पर चाकू से कई वार किए। इस दौरान आरोपियों ने छात्र से 350 रुपये लूट लिए।
वहीं, घायल युवक को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चार नाबालिगों को पकड़ लिया है। पुलिस के अनुसार, चारों नाबालिग वेलकम थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- पुराना विवाद सुलझाने के बहाने से बुलाकर युवक पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, चश्मदीद ने बताया पूरा सच
पुलिस अभी इस मामले में आरोपी नाबालिगों से पूछताछ कर रही है। जांच के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आई पाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।