दिल्ली में निगम उपायुक्त कार्यालय से 500 मीटर दूर हो गया बड़ा 'खेल', सड़क घेरकर बना दिया शोरूम
पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में अतिक्रमणकारियों का दुस्साहस चरम पर है। यहां के निगम उपायुक्त कार्यालय से 500 मीटर दूर एक सड़क को घेरकर अतिक्रमणकारियों ने ...और पढ़ें
-1765858686730.webp)
जीटी रोड पर शाहदरा फलाइओवर के नीचे लकड़ी का जाल लगाकर खड़े किए गए नए ई रिक्शा। जागरण
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में अतिक्रमण करने वालों का दुस्साहस चरम पर है। शाहदरा उत्तरी जोन के निगम उपायुक्त कार्यालय से पांच सौ मीटर की दूरी पर एक शख्स ने सड़क को घेरकर ई-रिक्शे का एक शोरूम बना दिया है।
सड़क पर कब्जा करने के लिए लकड़ी का पूरा जाल लगाया गया है। यह हालत उस जगह की है, जहां पर निगम ने अपना स्टोर बनाया हुआ है। यहां पर वह निगम की कार्रवाई के दौरान जब्त किया सामान लाकर जमा किया जाता है। इस अतिक्रमण ने यह साबित कर दिया है कि निगम के चिराग तले अंधेरा है।
शाहदरा जीटी रोड पर फ्लाईओवर के नीचे रोहतास नगर के पास एक शख्स ने लकड़ी का जाल लगाकर सड़क किनारे रिक्शा खड़ा करना शुरू कर दिया है। यहां खड़े सभी रिक्शा नए हैं। सड़क को घेरकर यह कारोबार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह अतिक्रमण यातायात पुलिस व निगम को नजर नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़ें- Delhi News: 50 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में 7 राज्यों में ताबड़तोड़ छापामारी, मास्टरमाइंड समेत 10 शातिर गिरफ्तार
यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर यह अतिक्रमण पिछले कई दिनों से है, लेकिन अधिकारी कार्रवाई को तैयार नहीं है। यह अतिक्रमण अलग से इसलिए नजर आ रहा है क्योंकि सड़क पर ही जाल लगाकर उसमें रिक्शे खड़े किए जा रहे हैं। निगम का कहना है कि इस अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।