Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में कई स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी

    Updated: Wed, 10 Dec 2025 12:38 PM (IST)

    दिल्ली में एक बार फिर से बुधवार को कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। वहीं, लक्ष्मी नगर स्थित लवली पब्लिक स्कूल को फोन कॉल के जरिए धमकी मिली है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    लक्ष्मी नगर स्थित लवली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बुधवार को कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। लक्ष्मी नगर स्थित लवली पब्लिक स्कूल को फोन कॉल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वहीं, धमकी की सूचना पर पुलिस, दमकल और एजेंसियां समेत कई टीमें मौके पहुंचीं और जांच शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, स्कूलों ने तुरंत पैरेंट्स को एक नोटिस जारी किया कि वे सावधानी के तौर पर अपने स्टूडेंट्स को ले जाएं। नोटिस में स्टूडेंट्स और पैरेंट्स में पैनिक पैदा किए बिना स्थिति पर करीब से नजर रखने और उसे मैनेज करने के लिए स्टूडेंट्स को धीरे-धीरे हटाने की बात कही गई।

    द इंडियन स्कूल की तरफ से जारी नोटिस में लिखा गया, 'प्रिय माता-पिता, स्कूल को ई-मेल से बम की धमकी मिली है। सावधानी के तौर पर, स्कूल से बच्चों को भेजा रहा है। आपसे रिक्वेस्ट है कि कृपया नीचे दिए गए शेड्यूल के हिसाब से आकर अपने बच्चे को ले जाएं। नर्सरी से क्लास 2: सुबह 9:30 बजे, क्लास 3 से 5: सुबह 9:45 बजे, क्लास 6 से 8: सुबह 9:55 बजे, क्लास 9 और उससे ऊपर: सुबह 10:15 बजे।'

    नई दिल्ली के एह्लकॉन इंटरनेशनल स्कूल को भी बम की धमकी मिली। स्कूल ने भी पैरेंट्स को ऐसा ही नोटिस जारी किया, जिसमें उन्हें स्टूडेंट्स को सुरक्षित और समय पर पिकअप के लिए वैन ड्राइवरों से कोऑर्डिनेट करने की सलाह दी गई।

    लवली पब्लिक स्कूल में बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। उधर, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर लवली स्कूल को किसने कॉल कर धमकी दी है। 

    पीटीआई की खबर के अनुसार, दिल्ली फायर सर्विसेज (DFS) के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एक प्राइवेट स्कूल में बम की धमकी वाली कॉल आई, जिसके बाद तुरंत इमरजेंसी में कार्रवाई की गई और स्कूल को खाली कराया गया।

    धमकी वाली कॉल सुबह करीब 10.40 बजे मिली, जिसमें दावा किया गया कि लवली पब्लिक स्कूल के अंदर एक एक्सप्लोसिवडिवाइस लगाया गया है। यह जानकारी तुरंत लोकल पुलिस, फायर डिपार्टमेंट और दूसरी इमरजेंसी एजेंसियों को दी गई। कई फायर टेंडर, बमडिस्पोजलस्क्वॉड, डॉगस्क्वॉड और पुलिस टीमें मौके पर भेजी गईं।

    यह भी पढ़ें- Goa Nightclub Fire: लूथरा भाइयों ने रोहिणी कोर्ट में दायर की जमानत याचिका, आज 2 बजे होगी सुनवाई

    अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर स्टूडेंट्स, टीचर्स और स्टाफ मेंबर्स को बाहर निकाला गया और स्कूल की घेराबंदी कर दी गई। अधिकारी ने कहा, "अभी तक, किसी भी संदिग्ध चीज के मिलने की कोई खबर नहीं है।"