Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा त्रासदी का असर: दिल्ली में रेस्टोरेंट्स एवं क्लब पर फायर सेफ्टी को लेकर सख्त निगरानी, एडवाइजरी जारी

    Updated: Sun, 07 Dec 2025 09:30 PM (IST)

    गोवा में हुई त्रासदी के बाद दिल्ली सरकार सतर्क हो गई है। दिल्ली के रेस्टोरेंट्स और क्लबों में फायर सेफ्टी को लेकर सख्त निगरानी रखी जा रही है। सरकार ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi Police

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। गोवा में एक नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद दिल्ली के रेस्तरां संचालकों को एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें उन्हें अग्निशमन यंत्रों की जांच व इंतजाम के साथ ही निकासी व प्रवेश के द्वारा अलग-अलग करने जैसे ऐहतियात शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खासकर तब जब क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टियों का दौर बस आने वाला ही है। उन दिनों व उसके आस-पास खासकर डिस्को बार व पब में काफी लोग रहते हैं। इसी तरह, कई जगह पार्टियों का आयोजन होता है।

    नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) के दिल्ली चैप्टर के अध्यक्ष संदीप आनन्द गोयल ने कहा कि यह काफी भयावह दुर्घटना है, जिससे यहां के रेस्तरां संचालकों को भी चिंता में डाला है। उनके अनुसार, वैसे, गोवा की तुलना में दिल्ली में सख्ती अधिक है। यहां बिना अग्निशमन सेवा के एनओसी के रेस्तरां, बार का लाइसेंस नहीं मिलता है। फिर भी उन्हें सचेत रहने को कहा गया है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में सांस लेना मुश्किल: दिसंबर के पहले सप्ताह में AQI रहा गंभीर, प्रदूषण पर हवा का भी नहीं पड़ा असर