Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर छिड़ा सियासी संग्राम, आप ने गाने के जरिए भाजपा सरकार को घेरा

    Updated: Mon, 22 Dec 2025 06:30 AM (IST)

    दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर राजनीतिक घमासान छिड़ गया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने एक गाने के माध्यम से भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। गाने में दिल् ...और पढ़ें

    Hero Image

    दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर आप ने भाजपा को घेरा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषित हवा को लेकर आम आदमी पार्टी का भाजपा सरकार पर हमला जारी है। आप ने भाजपा सरकार पर AQI मानीटरिंग स्टेशन में फर्जीवाड़ा करने का आरोप गाने के माध्यम से से भी प्रस्तुत किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे इंटरनेट मीडिया पर जारी किया गया है। प्रदूषण पर भाजपा सरकार को घेरने के लिए आप द्वारा बनाए गए सुपरमैन, स्पाइडरमैन, बैटमैन और सेंटा क्लाज के माध्यम से जगह जगह यह गाना प्रस्तुत किया जा रहा है। आप प्रदूषण के चलते इनके बेहोश हो जाने का भी दिल्ली भर में नाटक के माध्यम से प्रस्तुत कर दिल्ली सरकार पर हमला बोल रही है।

    वहीं आप ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा के इलाके में सरकारी काम चल रहा है। सड़क पर खुदाई चल रही है। क्या ऐसे ही प्रदूषण रुकेगा?

    भाजपा का पलटवार

    उधर आप के नाटक के तरीके से हमला करने पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप द्वारा प्रदूषण जैसे गम्भीर विषय पर सुपरमैन, स्पाइडरमैन, बैटमैन एवं सेंटा क्लोज की बेहोशी की बात जोड़ कर हास्य व्यंग्य करने की दिल्ली वाले निंदा कर रहे हैं।

    कहा कि आज दिल्ली वाले जो भुगत रहे हैं वह अरविंद केजरीवाल की दिल्ली एवं पंजाब की सरकारों की लापरवाही का परिणाम है। कहा कि बेहतर होगा कि आप गम्भीरता से काम ले और प्रदूषण पर हास्य व्यंग्य नौटंकी करने की जगह दिल्ली वालों एवं सरकार को प्रदूषण की रोकथाम पर काम करने दें।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर MCD की सख्ती, अवैध मलबा डंपिंग पर काटे 7 हजार से अधिक चालान