Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के नरेला में चाकू से हुए हमले में घायल ने तोड़ा दम, गुस्साए स्वजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

    Updated: Fri, 26 Dec 2025 01:20 AM (IST)

    दिल्ली के नरेला में चाकू के हमले से घायल अमित की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया और पुलिस पर आरोपियों को पकड़ने में ढिलाई ...और पढ़ें

    Hero Image

    राजा हरिश्चंद्र अस्पताल चौराहे पर बैठकर इंसाफ की मांग करता पीड़ित परिवार। जागरण

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाना इलाके में शनिवार रात चाकू के हमले से घायल हुए अमित ने दम तोड़ दिया। गुस्साए स्वजनों ने बृहस्पतिवार को अमित का शव सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने आरोपितों को नहीं पकड़ा है, जल्द गिरफ्तारी को लेकर मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, नरेला स्थित राजा हरिश्चंद्र अस्पताल चौक पर जाम की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर कई पुलिस अधिकारी पहुंच गए। लोगों को समझा बुझाकर गुस्सा शांत कराया। वहीं, पुलिस ने पीड़ित परिवार को मामले पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोग सड़क से हटे।

    नरेला औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार देर रात एक युवक पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया। युवक की पहचान अमित के रूप में हुई है। पीड़ित परिवार ने बताया कि अमित के छोटे भाई का दस दिन पहले स्कूल में किसी छात्र से झगड़ा हो गया था। जिसकी शिकायत अमित ने शिक्षक से कर दी थी। जिसके बाद शिक्षक ने उस छात्र को डांट लगाई।

    पीड़ित के पिता का आरोप है कि उस छात्र के भाई ने बाहर से बदमाशों को बुलाकर बदला लेने के लिए अमित पर हमला कराया। अमित के शरीर पर कई जगहों पर चाकू लगे थे। घायल अमित को पास के ही राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख अमित को लोक नायक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

    बुधवार देर रात अमित की इलाज के दौरान मौत हो गई। अमित के पिता सुधीर यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपित लड़कों को हिरासत में लेकर छोड़ दिया था। पूछताछ करने पर पुलिस ने बताया कि आरोपित नाबालिग हैं और मामले में अदालत कार्रवाई करेगी। पीड़ित परिवार ने अमित की मौत के बाद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।