Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI से बना दिया R Madhavan की फिल्म का ट्रेलर, एक्टर के नाम और तस्वीरों के इस्तेमाल पर दिल्ली HC ने लगाई रोक

    Updated: Mon, 22 Dec 2025 06:05 PM (IST)

    दिल्ली हाई कोर्ट ने अभिनेता आर माधवन की सहमति के बिना उनके नाम या तस्वीरों के व्यावसायिक इस्तेमाल पर अंतरिम रोक लगा दी है। न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सि ...और पढ़ें

    Hero Image

    आर माधवन।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को कई वेबसाइट्स और ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म्स को अभिनेता  R Madhavan की सहमति के बिना व्यावसायिक फायदे के लिए उनके नाम या तस्वीरों का गैर-कानूनी प्रयोग करने पर अंतरिम रोक लगा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यक्तिगत अधिकारों पर सुरक्षा की मांग को लेकर अभिनेता आर माधवन द्वारा दायर याचिका पर न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह की पीठ ने एआई व डीपफेक टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल करके माधवन से जुड़ी व्यक्तिगत सामग्रियों के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी।

    अदालत ने प्रतिवादियों को इंटरनेट पर अपलोड किए गए उनकी कुछ अश्लील सामग्रियों को हटाने भी का आदेश दिया। पीठ ने कहा कि इस मामले पर एक विस्तृत अंतरिम आदेश भी पारित किया जाएगा।

    माधवन की तरफ से पेश हुई वरिष्ठ वकील स्वाति सुकुमार ने तर्क दिया कि प्रतिवादियों में से एक ने केसरी-तीन का एक नकली मूवी ट्रेलर बनाया है, जिसमें कहा गया है कि यह फिल्म आने वाली है और माधवन के रूप में डीपफेक और एआई से बनी सामग्री पोस्ट की है।

    इसी तरह के मामलों में अदालत ऐश्वर्या राय, उनके पति अभिषेक बच्चन आ जया बच्चन सहित कई फिल्मी हस्तियों के पक्ष में अंतरिम आदेश पारित कर चुकी है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में 120KM प्रति घंटे की रफ्तार से दाैड़ी AUDI से मचा हड़कंप, तीन कारों में टक्कर मार ट्रक में घुसी