Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में 120KM प्रति घंटे की रफ्तार से दाैड़ी AUDI से मचा हड़कंप! तीन कारों में टक्कर मार ट्रक में घुसी

    Updated: Mon, 22 Dec 2025 05:47 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली के ओखला फेज-1 में एक इलेक्ट्रिक ऑडी कार ने लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए तीन खड़ी कारों को टक्कर मार दी और एक ट्रक में जा घुसी। गनीमत ...और पढ़ें

    Hero Image

    तीन कारों को टक्कर मारते हुए खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी ऑडी कार। विपिन कुमार

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। ओखला फेज-एक में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा। एक इलेक्ट्रिक ऑडी कार अनियंत्रित होकर सर्विस लेन के किनारे खड़ी तीन गाड़ियों को टक्कर मारते हुए कंटेनर ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी।

    घटना में ऑडी कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि एयरबैग खुलने से चालक सुरक्षित बच गया। उसे मामूली चोट आई, जिसे एम्स ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

    दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि दोपहर 12:41 बजे पुलिस को ए-230, ओखला फेज-एक के सामने सर्विस रोड पर कई गाड़ियों की टक्कर को लेकर पीसीआर काॅल आई। टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि ऑडी क्यू-आठ ई-ट्रान अनियंत्रित हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने पहले तीन खड़ी कारों को टक्कर मारी। फिर आगे एक खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में टकराने के बाद रुकी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में आडी कार चालक को हल्की चोट आयी है, जिसे एम्स ट्रामा में भर्ती कराया गया है।

    कार के भीतर या सर्विस रोड पर उस समय कोई नहीं था, ऐसे में बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया और क्रेन के माध्यम से खींचकर ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाना ले गई है। वहीं आडी कार चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    माना जा रहा 120 किलोमीटर प्रति घंटे से ऊपर थी रफ्तार!

    घटनास्थल पर मौजूद कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि हमलोग अंदर बैठकर खाना खा रहे थे तभी एक जोरदार टक्कर की आवाज आयी। जब बाहर निकले तो देखा कि एक कार ने ट्रक के पीछे से जोरदार टक्कर मारी है, जिसमें कार का अगला हिस्सा पूरी तरह खत्म हो चुका है, पर चालक अंदर से सुरक्षित निकला।

    एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अनुमान के अनुसार कार की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रतिघंटे से ऊपर रही होगी। सर्विस लेन पर इतनी तेज रफ्तार गाड़ी को चलाने की जरूरत क्या थी। गनीमत रही कि उस समय सड़क पर कोई व्यक्ति नहीं चल रहा था अन्यथा यहां बड़ा हादसा हो सकता था।

    यह भी पढ़ें- कॉन्स्टेबल के अदम्य साहस की सराहना, समय रहते बचाई कई जिंदगियां; दिल्ली में टला बड़ा हादसा