Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली: युवक पर हमला कर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 08:07 PM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग पुलिस स्टेशन ने एक युवक पर हमले और लूट के मामले में तीन नाबालिगों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बालिग आरोप ...और पढ़ें

    Hero Image

    पुलिस ने एक युवक पर हमले और लूट के मामले में तीन नाबालिगों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पश्चिम दिल्ली। पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग पुलिस स्टेशन को एक युवक पर हमले और उससे कैश लूट के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में तीन नाबालिगों समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बालिग आरोपी की पहचान कृष्णा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से कुल 7,250 रुपये बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी डीएस भास्कर के अनुसार, यह घटना 15 दिसंबर की शाम करीब 6:00 बजे हुई। पीड़ित युवक नाथू सिंह वाटिका और वीर सावरकर पार्क के पास से गुजर रहा था, तभी 3-4 लड़कों ने उसे घेर लिया। आरोपियों ने युवक पर हमला किया और उसे धमकाकर 16,000 रुपये लूटकर फरार हो गए।

    घटना की जानकारी मिलने पर पंजाबी बाग पुलिस ने क्राइम सीन और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज देखे। स्थानीय मुखबिरों को भी एक्टिव किया गया। जांच के दौरान, पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी वीर सावरकर पार्क के पास मौजूद हैं। पुलिस टीम ने तुरंत जाल बिछाया और तीन नाबालिगों को पकड़ लिया।

    पुलिस ने नाबालिगों से 5,150 रुपये बरामद किए। पूछताछ के दौरान, नाबालिगों ने अपने चौथे साथी कृष्णा के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कृष्णा को भी गिरफ्तार कर लिया और उससे लूटे गए पैसों में से 2,100 रुपये कैश बरामद किए। पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि क्या वे इलाके में किसी और आपराधिक गतिविधि में शामिल थे।