Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रात में पैदल घर लौट रहे बुजुर्ग डॉक्टर का गला दबाकर की लूटपाट, मोबाइल और 12 हजार ले उड़े बदमाश

    Updated: Sun, 28 Dec 2025 10:54 PM (IST)

    एक 75 वर्षीय आयुर्वेदिक डॉक्टर राम भरोसे को आजादपुर मंडी के पास तीन बदमाशों ने गला दबाकर मोबाइल फोन और 12 हजार रुपये लूट लिए। वे मरीज देखकर घर लौट रहे ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। अस्पताल से मरीज को देखकर घर लौट रहे एक बुजुर्ग डाॅक्टर से तीन बदमाशों ने पीछे से गला दबाकर मोबाइल फोन समेत 12 हजार रुपये लूट लिए। तीनों बदमाश आजादपुर मंडी के पास वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। 75 वर्षीय पीड़ित डाक्टर राम भरोसे की शिकायत पर महेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो बदमाशों को पकड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके पास से लूटे हुए दो मोबाइल फोन मिले हैं। पुलिस अब लूट की रकम और फरार एक अन्य आरोपितों का पता लगा रही है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान साहिल उर्फ कुल्ली के रूप में हुई है, जो पहले भी झपटमारी के एक मामले में शामिल रह चुका है। वहीं, दूसरे की पहचान नाबालिग के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान दोनों ने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर पीड़ित के दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए।

    उत्तरी-पश्चिमी जिला अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सिकंदर सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर की रात करीब 12:30 बजे आयुर्वेदिक चिकित्सक डाॅक्टर राम भरोसे, बीएमएस क्लिनिक से मरीज को देखकर पैदल घर जहांगीरपुरी लौट रहे थे। जब वे आजादपुर सब्जी मंडी के पास काली माता मंदिर के सामने फुटपाथ पर पहुंचे, तभी तीन अज्ञात युवकों ने उन्हें घेर लिया।

    एक आरोपित ने उनका गला दबा लिया, जबकि अन्य दो ने जबरन उनके दो मोबाइल फोन, 12 हजार रुपये नकद और कुछ जरूरी दस्तावेज लूट लिए। वारदात के बाद आरोपित आदर्श नगर स्थित एचडीएफसी बैंक की ओर फरार हो गए। घटना की शिकायत पर थाना महेंद्र पार्क में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

    टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय किया। पुलिस ने कई जगह छापेमारी की, जिसके बाद साहिल उर्फ कुल्ली और एक किशोर को दबोच लिया गया।

    यह भी पढ़ें- डॉग लवर्स की बढ़ी मुसीबत: दिल्ली में आवारा कुत्तों के लिए बने 100 फीडिंग प्वाइंट पर ही खिलाना होगा खाना, नहीं तो...