Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसा चाहेगा आपका विधायक, वैसा ही होगा दिल्ली में विकास; नई रणनीति के तहत दिल्ली सरकार की योजना

    Updated: Wed, 15 Oct 2025 05:28 PM (IST)

    दिल्ली सरकार ने विधायकों से उनके क्षेत्रों में सड़क परिवहन विकास कार्यों की सूची मांगी है। लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने भाजपा विधायकों से राय देने का आग्रह किया है और आप विधायकों के सुझावों पर भी ध्यान दिया जाएगा। 27 साल बाद सत्ता में लौटी भाजपा विकास के मोर्चे पर विफल नहीं होना चाहती। सरकार जनता के लिए नई रणनीतियाँ बना रही है और विधायकों की राय को महत्व दिया जा रहा है।

    Hero Image

    लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने विधायकों से कास कार्यों के सुझाव मांगे।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली का विकास विधायकों की राय के अनुरूप होगा। दिल्ली सरकार ने अपने सभी विधायकों से अपने-अपने इलाके में कराए जाने वाले सड़क परिवहन से संबंधित विकास कार्यों की सूची मांगी है।

    किस इलाके में सड़क या फ्लाईओवर या एलिवेटेड काॅरिडोर बने, इसके बारे में लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने सभी भाजपा विधायकों को अपनी राय देने के लिए अनुरोध किया है।

    दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि अगर आप का कोई विधायक अपने यहां को लेकर कोई राय देता है ताे उस पर भी गौर किया जाएगा। गत फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में 70 में से भाजपा के 48 विधायक चुनकर आए हैं।

    27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी भाजपा दिल्ली के विकास को लेकर किसी भी मोर्चे पर असफल होना नहीं चाहती है। विकास कार्यों की बात करें तो सड़क परिवहन एक ऐसा मुद्दा है, जो जनता को दिखता भी है और जनता इससे प्रतिदिन के हिसाब से रूबरू भी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाम लगता है, सड़क खराब होती है या सड़कों पर अव्यवस्था होती है तो सबसे पहले इससे जानता ही परेशान होती है। प्रतिदिन अपने कार्यालय या जरूरी काम के लिए आवागमन करने वाले लोग इससे अधिक प्रभावित होते हैं।

    दिल्ली में सरकार बदली है और अधिकारी भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। ऐसे में जनता को इस सरकार से विकास कार्यों को लेकर अधिक उम्मीदें भी हैं।

    शायद यही कारण है पिछली सरकार की बिजली पानी से सहित विभिन्न छूट वाली योजनाओं को शुरू करने के बाद भी जनता ने भाजपा को दिल्ली में लाने के लिए मन बनाया, हालांकि इस सरकार के समय भी ये योजनाएं जारी हैं।

    इसी क्रम में सरकार नए-नए तरीके अपनाकर जनता के लिए काम करने की रणनीति तैयार कर रही है। हालांकि यह बात भी सही है सरकार की सड़क परिवहन की कोई भी बड़ी योजना अभी जमीन पर नहीं उतर सकी है। लेकिन जिस तरह से काम किया जा रहा है इससे माना जा रहा है अगले एक डेढ़ साल में कई बड़ी योजनाएं सड़कों पर उतरने की उम्मीद है।

    लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा की मानें तो इलाके के विधायक अपने इलाके की समस्याओं को बेहतर तरीके से समझते हैं और उनका निदान कराने का बेहतर सुझाव भी उनके पास रहता है।

    ऐसे में विधायकों को माध्यम से उनके इलाके में काम कराया जाना अधिक बेहतर है उनके सुझावों पर काम होना ही चाहिए। उनकी प्राथमिकताओं को देखते हुए विधायकों से उनके इलाके की सड़क परिवहन से संबंधित मामलों को लेकर राय मांगी गई है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट बंद, मोबाइल एप और ऑटोमटिक टिकट वेंडिंग मशीन से भी नहीं मिलेगा